
कान्स 2025: रेड कार्पेट पर लाखों का बैग लिए दिखीं उर्वशी रौतेला, क्या आपने देखीं तस्वीरें?
क्या है खबर?
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला लगातार अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं।
अब उनका नया लुक सामने आ गया है, जिसकी इस वक्त हर ओर चर्चा हो रही है।
इस बार रेड कार्पेट पर उर्वशी गोल्डन रंग का गाउन पहन पहुंचीं। इसके साथ वह हीरे का एक बिकनी के आकार का बैग लिए दिखीं, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।
अभिनेत्री के इस बैग की कीमत 5.31 लाख रुपये बताई जा रही है।
लुक
इससे पहले भी लाखों का बैग लेकर पहुंचीं उर्वशी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उर्वशी का यह बैग लग्जरी ब्रांड जूडिथ लीबर का है और इसमें एक सोने की बिकनी टॉप वाला डिजाइन है।
लगभग 5.31 लाख रुपये की कीमत वाले इस बैग में हीरे का काम किया हुआ है, जो इसे और आकर्षित बनाता है।
इससे पहले उर्वशी एक क्रिस्टल तोता क्लच लिए भी रेड कार्पेट पर पहुंची थीं, जिसकी कीमत 4.60 लाख रुपये बताई गई।
बता दें उर्वशी इससे पहले भी कान्स का हिस्सा बन चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#UrvashiRautela #CannesFilmFestival2025 pic.twitter.com/3P3IMN0sOK
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) May 23, 2025