उर्फी जावेद को मुंबई में किराए पर नहीं रहा कोई घर, जानिए वजह
अभिनेत्री उर्फी जावेद को मुंबई में कोई घर किराए पर नहीं मिल रहा है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें अपार्टमेंट किराए पर नहीं देना चाहते। उर्फी ने लिखा, 'मुस्लिम मकानमालिक मेरे ड्रेसिंग सेंस के चलते मुझे घर देने को राजी नहीं हैं। वहीं हिंदू मकानमालिक मेरे मुस्लिम होने की वजह से मुझे घर नहीं देना चाहते। कुछ मकानमालिक मुझे मिलने वाली पॉलिटिकल धमकियों के चलते मुझे घर नहीं दे रहे।'
विवादों में रहती हैं उर्फी
गौरतलब है कि उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। वह हमेशा किसी न किसी कारण विवादों से घिरी रहती हैं। बात चाहे राजनेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उसके खिलाफ FIR दर्ज कराने की हो या बलात्कार और मौत की धमकी भेजने वाले ट्रोलर्स की। इस साल की शुरुआत में भाजपा नेता चित्रा वाघ ने उर्फी पर 'नग्नता को बढ़ावा देने' का आरोप लगाया था और मुंबई पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी।