अगली खबर

उर्फी जावेद ने 'भाड़ में जाए रणबीर कपूर' वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
लेखन
दीक्षा शर्मा
Apr 10, 2023
03:50 pm
क्या है खबर?
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हर दिन अपने अजीबो-गरीब फैशन के चलते सुर्खियों में रहती हैं।
जहां अभिनेता रणवीर सिंह से लेकर करीना कपूर तक ने अभिनेत्री के फैशन और हिम्मत की तारीफ की है, वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर ने उर्फी के फैशन को बकवास बताया था।
इसके जवाब में अभिनेत्री में रणबीर को जवाब दिया था।
अब इस पूरे मामले पर उर्फी ने अपनी सफाई दी है।
बयान
मैं मजाक कर रही थी- उर्फी
हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी ने रणबीर को जवाब देते हुए कहा था, "भाड़ में जाए रणबीर, मुझे कोई मतलब नहीं है।"
हालांकि, अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने ये मजाक में कहा था।
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। मैं केवल मजाक कर रही थी कि रणबीर भाड़ में जाए। करीना ने तारीफ कर दी अब। मुझे उनके बयान में कुछ भी गलत नहीं लगा।'