LOADING...
ऊर्फी जावेद का सूजा हुआ चेहरा हुआ ठीक, तस्वीरें साझा कर दिया ट्रोलर्स को जवाब
ऊर्फी जावेद का सूजा हुआ चेहरा हुआ ठीक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@urf7i)

ऊर्फी जावेद का सूजा हुआ चेहरा हुआ ठीक, तस्वीरें साझा कर दिया ट्रोलर्स को जवाब

Jul 24, 2025
02:23 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और अजीबो-गरीब फैशन के चलते चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वह खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, हाल ही में उर्फी ने अपने लिप फिलर को हटवाया है, जिसके कारण उनका चेहरा और होंठ बुरी तरह सूज गया। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो साझा किया था। हालांकि, अब उर्फी ठीक हैं। वे हाल ही में दिल्ली में एक कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां उनका चेहरा बिल्कुल सामान्य दिखा।

तस्वीरें

उर्फी ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

उर्फी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह सामान्य दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उर्फी ने लिखा, 'सारी ट्रोलिंग और मीम्स, सच कहूं तो मुझे खूब हंसी आई। लीजिए, ये रहा मेरा चेहरा, बिना फिलर या सूजन के, मुझे अपना चेहरा या होंठ ऐसे देखने की आदत नहीं रहा। मैंने यहां लिप प्लम्पर का इस्तेमाल किया है।' अब प्रशंसक उर्फी की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें