Page Loader
उर्फी जावेद ने अपनी टीम को लगाई फटकार, वीडियो हो रहा वायरल
उर्फी जावेद ने अपनी टीम को लगाई फटकार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@urf7i)

उर्फी जावेद ने अपनी टीम को लगाई फटकार, वीडियो हो रहा वायरल

Aug 06, 2024
04:50 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी दो लोगों को डांटती नजर आ रही हैं, जो उनकी टीम के बताए जा रहे हैं। हालांकि, उर्फी अपनी टीम से क्या कह रही हैं वो पता नहीं चला, लेकिन इस दौरान वह गुस्से में नजर आ रही हैं। अपनी टीम को फटकार लगाने के बाद उर्फी सीधा जाकर अपनी कार में बैठ जाती हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

करियर

बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं उर्फी

काम के मोर्चे पर बात करें तो उर्फी ने हाल ही में एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उर्फी ने 2016 में शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से टीवी पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'चंद्र नंदनी' में दिखीं, वहीं 'मेरी दुर्गा' में आरती के किरदार में भी उन्हें देखा गया था। हालांकि, वह 'बिग बॉस OTT' से चर्चा में आई थीं।