
रोमांस के बादशाह अब बने 'डॉ शाहरुख खान', विदेशी यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टरेट की उपाधि
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान को देश-विदेश के कई संस्थानों और सरकार ने सम्मानित किया है।
किंग ऑफ रोमांस अब डॉ शाहरुख खान हो गए हैं।
दरअसल, द यूनिवर्सिटी ऑफ बेडफोर्डशायर और द यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के बाद अब शाहरुख को लंदन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ ने चैरिटी वर्क के लिए डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया है।
शाहरुख को ये डिग्री फिलांथ्रोपी विषय में मिली है। इसकी जानकारी खुद शाहरुख ने दी है।
सोशल मीडिया
शाहरुख ने यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ लंदन को कहा शुक्रिया
गुरुवार को 350 छात्रों के ग्रैजुएशन सेरेमनी के दौरान शाहरुख को यह सम्मान दिया गया।
सेरेमनी का आयोजन लंदन के बार्बिकन में किया गया था।
शाहरुख ने खुद डिग्री लेते हुए ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की है।
शाहरुख ने अपने पोस्ट में यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ को शुक्रिया कहा है।
शाहरुख की मिली इस उपलब्धि से उनके फैन्स काफी खुश हैं। वहीं, बॉलीवुड सितारे भी लगातार शाहरुख को बधाई दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
शाहरुख ने शेयर की तस्वीर
Thank u for the honour @universityoflaw my best wishes to the graduating students. It will encourage our team at @MeerFoundation to strive ‘selfishly’ to share more. pic.twitter.com/IBI1I6UlFY
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 4, 2019
विचार
'लोगों के लिए काम कर पाना मेरे लिए खुशनसीबी'
शाहरुख ने उपाधि लेते समय कहा कि उन्हें लगता है कि चैरिटी को खामोशी और सम्मान के साथ करना चाहिए। अगर कोई अपने कार्यों का ढिंढोरा पीटता है तो इसका उद्देश्य खत्म हो जाता है।
शाहरुख ने कहा कि उनकी खुशनसीबी है कि पब्लिक पर्सनैलिटी होने के नाते वह ऐसा काम कर पाते हैं जो उनके दिल के करीब है।
शाहरुख ने बताया, "मैं सशक्त रूप से महिला सशक्तिकरण, मानवाधिकार और वंचितों के पुनर्वास जैसे मुद्दों से जुड़ा रहा हूं"
जानकारी
शाहरुख ने सभी का अदा किया शुक्रिया
शाहरुख ने कहा, "मैं मानता हूं कि मुझे इस दुनिया को बहुत कुछ देना है जिसने मुुझे इतना दिया है।" आगे शाहरुख ने कहा, "इस उपाधि को पाने के बाद मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इसे देने के लिए सभी का शुक्रिया।"
बिजनेस
स्पोर्ट्स फ्रैंचाइजी नाइट राइडर्स के सह मालिक हैं शाहरुख
शाहरुख ने फिल्मों में अभिनय, टेलिविजन होस्ट और प्रोड्यूसर के अलावा खुद को बिजनसमैन के तौर पर भी स्थापित किया है।
बता दें कि शाहरुख 80 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं।
शाहरुख, प्रोड्क्शन कंपनी रेड चिलीस इंटरटेनमेंट के मालिक हैं। शाहरुख की कंपनी ने हाल ही रिलीज़ 'बदला' को प्रोड्यूस किया था। इसके अलावा शाहरुख, स्पोर्ट्स फ्रैंचाइजी नाइट राइडर्स के सह मालिक भी हैं।
कैंपेनिंग
भारत सरकार की योजनाओं के लिए कर चुके हैंं काम
व्यवसायिक उपलब्धियों के अलावा शाहरुख ने भारत में मानवाधिकारों के लिए भी काम किया है।
शाहरुख मानवाधिकारों के लिए कैंपनिंग भी कर चुके हैं।
शाहरुख भारत सरकार की भी कई योजनाओं के लिए काम कर चुके हैं जिसमें पल्स पोलियो और नैशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के कैंपेन शामिल हैं।
वह 'मेक अ विश' फाउंडेशन जैसी चैरिटेबल संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और उनके लिए काम करते रहते हैं।
जानकारी
साल 2018 में शाहरुख को दिया गया था क्रिस्टल अवॉर्ड
शाहरुख अपने गैर लाभकारी संगठन, मीर फाउंडेशन के माध्यम से एसिड विक्टिम्स की मदद करते हैं। शाहरुख को साल 2018 में एसिड अटैक सर्वाइवर की मदद करने वालों के लिए क्रिस्टल अवॉर्ड से नवाजा गया था।
प्रोजेक्ट्स
इस साल नहीं रिलीज़ होगी शाहरुख की कोई भी फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख की आखिरी रिलीज़ 'ज़ीरो' थी।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी।
शाहरुख के साथ फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं।
'ज़ीरो' के बाद शाहरुख ने कोई फिल्म साइन नहीं की है। इस साल शाहरुख की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं होने वाली है।
वहीं, खबरें हैं कि शाहरुख की बात 'डॉन 3' के मेकर्स से चल रही है।