
जन्मदिन विशेष: इन किरदारों में इम्तियाज अली ने संजीदगी से अल्हड़पन में पिरोई गंभीरता
क्या है खबर?
इम्तियाज अली बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार हैं।
इम्तियाज की फिल्मों में अलग तरह का रोमांस नजर आता है, जो प्यार करने के साथ जिंदगी जीना भी सिखाता है। इम्तियाज अपने किरदारों में अल्हड़पन और गंभीरता को साथ में पिरोने का गजब का हुनर रखते हैं। यही वजह है कि ऐसे किरदार फिल्मी होते हुए भी सबसे जुड़ने वाले होते हैं।
इम्तियाज 16 जून को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए, नजर डालते हैं उनके खास किरदारों पर।
#1
गीत- जब वी मेट
'गीत' इम्तियाज के करियर की ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की यादगार किरदारों में से एक है।
2007 में आई फिल्म 'जब वी मेट' में यह किरदार करीना कपूर ने निभाया था। फिल्म में उनकी जोड़ी शाहिद कपूर के साथ नजर आई थी।
गीत एक ऐसी लड़की है जो खुद से बहुत प्यार करती है और हमेशा अपने दिल की सुनती है। गीत मसखरी है, आजाद है और 'अपनी फेवरेट' है।
यह रोमांटिक फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#2
जॉर्डन- रॉकस्टार
2011 में आई 'रॉकस्टार' युवाओं की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। फिल्म में रणबीर कपूर का बेहतरीन अभिनय देखने को मिला था।
फिल्म जॉर्डन की कहानी है जो एक सफल गायक बनना चाहता है। उसे हीर (नरगिस फाखरी) से प्यार हो जाता है, जिसकी सगाई हो चुकी है। इन सबमें जॉर्डन का किरदार प्यार और संघर्ष में गहरा उतरता है और दर्शकों का दिल छू लेता है।
फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।
#3
वेद- तमाशा
2015 में आई 'तमाशा' बॉलीवुड की यादगार रोमांटिक फिल्मों में से एक है।
फिल्म पहचान के संघर्ष और पारिवारिक अपेक्षाओं से टकराते सपनों की कहानी है। फिल्म का मुख्य किरदार वेद (रणबीर) एक कॉरपोरेट जॉब करता है। वह एक अल्हड़ मिजाज का युवक है, लेकिन उसकी नौकरी ने उसे रोबोट बना दिया है।
एक सफर में तारा (दीपिका पादुकोण) से मिलने के बाद वह समझ पाता है कि उसे जिंदगी से क्या चाहिए।
आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#4
वीरा- हाइवे
इम्तियाज की फिल्म 'हाइवे' 2014 में आई थी और समीक्षकों द्वारा खूब सराही गई।
फिल्म वीरा नाम की लड़की (आलिया भट्ट) पर आधारित है, जिसे उसकी शादी के कुछ दिन पहले अगवा कर लिया जाता है। किडनैपर महाबीर (रणदीप हुड्डा) उसे लेकर यहां से वहां जाता रहता है। इस सफर में दोनों के बीच एक रिश्ता बन जाता है। महाबीर से वीरा को जिंदगी में आजादी का मतलब समझ में आता है।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
#5
जय- लव आज कल
2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका की फिल्म 'लव आज कल' को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इम्तियाज की ज्यादातर फिल्मों की तरह इस फिल्म का किरदार जय भी प्यार और आधुनिक जीवन के बीच फंसा है।
जय और मीरा मिलने के कुछ दिन बाद ही ब्रेकअप का फैसला करते हैं। एक-दूसरे से अलग होकर उनकी जिंदगी किस तरह प्यार को समझती है, इसकी खूबसूरत कहानी है यह फिल्म।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।