'मारीच' से सालों बाद तुषार कपूर पर्दे पर वापसी करेंगे, अनीता हसनंदानी साथ आएंगी नजर
थ्रिलर फिल्म 'मारीच' पिछले काफी समय से चर्चा में है। यह इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए अभिनेता तुषार कपूर की तो पर्दे पर वापसी हो ही रही है, साथ ही अनीता हसनंदानी के साथ भी दो दशक बाद उनकी जोड़ी फिर बन रही है। हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ, जिसके बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक फिर चर्चा तेज हो गई। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
पुलिस अधिकारी बने तुषार
तुषार लंबे समय बाद मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'मारीच' से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक ताकतवर और खतरनाक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। निर्माताओं ने फिल्म का मोशन पोस्टर साझा किया है, जिसमें तुषार एक सख्त और निडर पुलिसवाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वह अपराधियों को सबक सिखाने की बात करते दिख रहे हैं। तुषार को आखिरी बार 2017 में 'गोलमाल अगेन' में देखा गया था।
19 साल बाद बनी है तुषार-अनीता की जोड़ी
इस फिल्म में तुषार के साथ अभिनेत्री अनीता हसनंदानी नजर आएंगी। दोनों ने पहले 2003 में 'ये दिल' और 'कुछ तो है' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। अब 19 साल बाद पर्दे पर यह जोड़ी वापसी कर रही है। तुषार और अनीता दोनों ही फिल्म से जुड़कर बेहद खुश हैं। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह एक पादरी के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में राहुल देव और सीरत कपूर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
अनीता को 2001 में धारावाहिक 'कभी सौतन कभी सहेली' से पहचान मिली थी। 'ये है मोहब्बतें' में भी उनके किरदार शगुन को खूब प्यार मिला। अनीता 'ताल' से लेकर 'कृष्णा कॉटेज' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन बड़े पर्दे पर उनकी दाल नहीं गली।
'मारीच' की कहानी को लेकर आश्वस्त हैं तुषार
फिल्म पर बात कर तुषार ने कहा, "हम बहुत खुश और उत्साहित हैं कि हमारी इस फिल्म का ट्रेलर अलग-अलग शहरों में लॉन्च होगा। 'मारीच' एक ऐसी फिल्म है, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी। मुझे पूरा भरोसा है कि इसकी कहानी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरेगी।" तुषार ने इस फिल्म में ना सिर्फ अभिनय, बल्कि इसके प्रोडक्शन का काम भी संभाला है। ध्रुव लाठर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
कुछ ऐसा रहा तुषार का फिल्मी करियर
तुषार ने 2001 में करीना कपूर के साथ फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से बड़े पर्दे पर एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और फिल्में हिट भी हुईं, लेकिन मेन लीड एक्टर के तौर पर तुषार अपना कब्जा जमाए रखने में कामयाब नहीं हुए। अभिनय में सफल ना होने पर उन्होंने 2017 में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' का निर्माण किया।