तुषार कपूर और नसीरुद्दीन शाह की 'मारीच' की रिलीज डेट जारी
पिछले साल जनवरी में अभनेता तुषार कपूर ने अपनी फिल्म 'मारीच' का ऐलान किया था। इस फिल्म में उनके साथ वरिष्ठ अभिनेता नसीरुद्दीन शाह नजर आएंगे। यह तुषार के प्रोडक्शन हाउस तुषार एंटरटेनमेंट हाउस की दूसरी फिल्म है। इससे पहले इस कंपनी ने अक्षय कुमार स्टारर 'लक्ष्मी' का निर्माण किया था। 'मारीच' एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। मंगलवार को तुषार ने एक मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया।
पुलिस अफसर के किरदार में दिखेंगे तुषार
इस थ्रिलर फिल्म में तुषार एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाएंगे। फिल्म से अपना लुक वह पहले ही शेयर कर चुके हैं। इस फिल्म में तुषार अपनी पूर्व को-स्टार अनीता हसनंदानी के साथ फिर से नजर आएंगे। तुषार और अनीता करीब 17 साल पहले 'कुछ तो है' और 'ये दिल' में फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। 'मारीच' 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन ध्रुव लाथेर ने किया है।
नसीरुद्दीन शाह के साथ काम कर खुश हैं तुषार
मीडिया से बातचीत करते हुए तुषार ने कहा यह फिल्म उनके दिल के करीब है। उन्होंने कहा, "लक्ष्मी के बाद प्रोड्यूसर के तौर पर यह मेरी दूसरी फिल्म है। लंबे समय के बाद मैं नसीरुद्दीन साब के साथ काम करने जा रहा हूं। मैंने अब तक जितने काम किए हैं यह फिल्म उन सबसे हटकर है। एक अभिनेता के तौर पर यह फिल्म मुझे कई स्तर पर चुनौती देती है।"
पादरी की भूमिका में दिखेंगे नसीरुद्दीन
तुषार ने पिछले साल की शुरुआत इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए फिल्म का ऐलान किया था। इस इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने नसीलरुद्दीन के साथ भी अपनी तस्वीर साझा की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में तुषार का किरदार एक तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी का है जो एक जटिल और दोहरे हत्याकांड को सुलझाने में लगा है। वहीं, नसीरुद्दीन एक पादरी की भूमिका निभा रहे हैं।
अभिनय के बाद प्रोडक्शन की दुनिया में आजमा रहे हैं किस्मत
तुषार अब प्रोडक्शन की दुनिया में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अभिनय के क्षेत्र में वह खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं। 'मारीच' के अलावा तुषार रोहित शेट्टी की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'गोलमाल' के पांचवें पार्ट 'गोलमाल 5' में भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वह इस फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। उन्हें 'क्या कूल हैं हम', 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'ढोल', 'गोलमाल सीरीज' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अक्षय कुमार स्टारर 'लक्ष्मी' 2020 में आई थी। यह तुषार के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म थी। पहले फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बम' रखा गया था, लेकिन बवाल के बाद इसका नाम बदल दिया गया था।