
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत लव जिहाद का मामला नहीं- मुंबई पुलिस
क्या है खबर?
'अलीबाबा' के सेट पर 20 वर्षीया अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले में उनके को-स्टार और पूर्व बॉयफ्रेंड शीजान खान को गिरफ्तार किया गया था।
दिवंगत अभिनेत्री की मां ने शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
तुनिषा की मौत के बाद भाजपा विधायक राम कदम सहित कई राजनेताओं ने इसे लव जिहाद का मामला बताया था।
अब मुंबई पुलिस ने कहा है कि यह कोई लव जिहाद का मामला नहीं है।
प्रतिक्रिया
सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने कही ये बात
ईटाइम्स के अनुसार, मामले की पड़ताल कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने कहा कि अब तक की गई जांच में कोई लव जिहाद का एंगल सामने नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी तुनिषा के साथ जोर-जबरदस्ती करने के कोई संकेत नहीं मिले। पुलिस तुनिषा और शीजान के फोन की कॉल डिटेल और मैसेजेज की जांच करेगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, तुनिषा और शीजान का 15 दिन पहले ही ब्रेकअप हुआ था।