Page Loader
तुनिषा आत्महत्या मामला: पुलिस ने दर्ज किया शीजान खान की कथित 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' का बयान
शीजान खान की 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' का बयान दर्ज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@_tunisha.sharma_)

तुनिषा आत्महत्या मामला: पुलिस ने दर्ज किया शीजान खान की कथित 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' का बयान

Jan 04, 2023
03:35 pm

क्या है खबर?

दिवंगत अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले की गुत्थी हर नए दिन के साथ उलझती जा रही है। अब पुलिस ने शीजान खान की कथित 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' का बयान दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, महिला ने अभिनेता संग अपनी व्हाट्सऐप चैट को भी डिलीट कर दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने अब उसका बयान दर्ज किया है। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है।

शीजान

तुनिषा ने 24 दिसंबर को की थी खुदकुशी

बता दें, 24 दिसंबर की दोपहर तुनिषा ने टीवी सीरियल 'अलीबाबा' के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मौत की खबर आने के बाद उनकी मां ने शो के को-स्टार शीजान के खिलाफ FIR दर्ज कराई और उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। उसके बाद पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सामने आया था कि शीजान के अन्य लड़कियों से भी रिश्ते थे।