
शीजान खान के समर्थन में आए दोस्त शान शशांक मिश्रा, बोले- नहीं दिया तुनिषा को धोखा
क्या है खबर?
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के निधन के बाद से शुरू हुआ आरोप-प्रत्योप का सिलसिला रोज नए मोड़ पर आ खड़ा होता है। इसके चलते गुत्थी सुलझने के बजाए उलझती जा रही है।
पहले तुनिषा के करीबियों ने शीजान खान पर आरोप लगाए, फिर अभिनेता के परिवार वालों ने पलटवार किया। वहीं अब अभिनेता के दोस्त और अभिनेता शान शशांक मिश्रा ने बयान दिया है।
शान ने 24 दिसंबर (जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की थी) की बात बताई है।
बयान
"शीजान ने नहीं दिया तुनिषा को धोखा"
शान ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "तुनिषा की मां ने शीजान पर ड्रग्स लेने और तुनिषा को धोखा देने का जो आरोप लगाया है, वह सफेद झूठ है। शीजान ने कभी ड्रग्स नहीं लिए। सीरियल 'अलीबाबा' की शूटिंग जून, 2021 में शुरू हुई थी। तुनिषा और शीजान हर रोज लगभग 13 से 14 घंटे साथ में शूटिंग करते थे। अगर वह उसे धोखा दे रहा होता तो यह बात तुनिषा को बहुत पहले पता चल गई होती।"
इंटरव्यू
तुनिषा की मौत के बाद सदमे में थे शीजान
बता दें, 24 दिसंबर को शीजान के साथ शान भी अस्पताल में मौजूद थे।
शान ने बताया, "मैं 24 दिसंबर यानी घटना के समय से लेकर अगले दिन की सुबह तक शीजान के साथ था। वह तुनिषा की मौत के बाद से सदमे में था, कुछ नहीं बोल पा रहा था। बस रोते जा रहा था। मैं और शीजान की मां, हम दोनों वहीं अस्पताल में ही थे। जब तुनिषा की मां ने शीजान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।"
बयान
तुनिषा ने आत्महत्या से पहले बनाई थी रील
शान आगे बताते हैं, "मैंने शीजान से पूछा था कि इस घटना से पहले तुम दोनों के बीच क्या हुआ। शीजान ने, मुझे बताया कि वे दोनों सेट पर मस्ती कर रहे थे। तुनिषा का मुड भी ठीक था। इतना ही नहीं, तुनिषा ने इंस्टाग्राम रील्स के लिए शीजान के साथ एक वीडियो भी शूट किया था। इस घटना से पहले तुनिषा और शीजान की कोई लड़ाई या बहस भी नहीं हुई थी।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस
शीजान के वकील ने तुनिषा की मां पर लगाया था आरोप
बीते दिन शीजान की दोनों बहनों और मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तुनिषा की मां द्वारा शीजान पर लगाए गए आरोपों का पलटवार किया था।
शीजान के वकील ने तुनिषा की मां पर इल्जाम लगाते हुए कहा था, "तुनिषा और संजीव कौशल (तुनिषा के चाचा) के बीच एक अजीब-सा रिश्ता था। संजीव का नाम सुनते ही तुनिषा घबरा जाती थी। एक बार तो संजीव के उकसाने पर तुनिषा की मां ने उनका गला दबाने तक की कोशिश की थी।"
जानकारी
14 दिन की न्यायिक हिरासत में है शीजान
बता दें, 24 दिसंबर की दोपहर तुनिषा ने टीवी सीरियल 'अलीबाबा' के सेट पर आत्महत्या कर ली थी।
तुनिषा की मौत की खबर आने के बाद उनकी मां ने शो के को-स्टार शीजान के खिलाफ FIR दर्ज कराई और उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
बता दें, तुनिषा की आत्महत्या के बाद से ही शीजान पुलिस हिरासत में है। शनिवार को वसई कोर्ट ने शीजान की हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी थी।