तुनिषा आत्महत्या मामला: शीजान खान को नहीं मिली राहत, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका
क्या है खबर?
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले में उनके सह-कलाकार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान पुलिस हिरासत में हैं। यह गुत्थी सुलझने के बजाए उलझती जा रही है।
अब वसई कोर्ट ने शीजान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत का मानना है कि शीजान को जमानत देने के बाद केस प्रभावित हो सकता है।
कोर्ट ने यह भी माना कि शीजान संग ब्रेकअप के बाद तुनिषा तनाव और डिप्रेशन में थीं।
तुनिषा
तुनिषा ने 24 दिसंबर को की थी खुदकुशी
इससे पहले 9 जनवरी को कोर्ट ने इस मामले में शीजान की जमानत याचिका को 11 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया था।
गौरतलब है कि तुनिषा ने 24 दिसंबर, 2022 को अपने चल रहे शो 'अलीबाबा:दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर आत्महत्या कर ली थी।
इसके बार अभिनेत्री की मां वनिता शर्मा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में हिरासत में ले लिया था।