'तू झूठी मैं मक्कार' हुई ऑनलाइन लीक, इन साइटों से मुफ्त में डाउनलोड हो रही फिल्म
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' सिनेमाघरों में आ गई है और फिल्म को दर्शकों से ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है। कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर यह फिल्म बढ़िया कमाई करेगी। बहरहाल, अब जो खबर आ रही है, उससे ना सिर्फ फिल्म की टीम, बल्कि इसके प्रशंसक भी निराश हो जाएंगे। दरअसल, रिलीज के साथ ही यह पायरेसी का शिकार हो गई। फिल्म कई साइटों पर HD प्रिंट में उपलब्ध है।
इन साइटों पर मौजूद है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'तू झूठी मैं मक्कार' फिल्मी जिला से लेकर, मूवीरूल्ज, टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग यह फिल्म डाउनलोड कर रहे हैं। लोग होली के मौके पर सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं, जिससे बेशक इसकी कमाई प्रभावित हो सकती है। अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, फिल्म उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन कर पाती है या नहीं।
इससे पहले ये फिल्में भी हुईं पायरेसी का शिकार
'तू झूठी मैं मक्कार' से पहले अक्षय कुमार की 'सेल्फी' भी ऑनलाइन लीक हो गई थी, जिससे निर्माताओं को तगड़ा झटका लगा था। इससे पहले आई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' भी तमिलरॉकर्स समेत कई पायरेटेड साइटों पर HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध थी। शाहरुख खान की 'पठान' तो रिलीज से एक दिन पहले ही दर्शकों को ऑनलाइन देखने को मिल गई थी। 'सर्कस', 'ब्रह्मास्त्र', 'भेड़िया' और 'दृश्यम 2' भी पायरेसी की भेंट चढ़ी थीं।
एडवांस बुकिंग रही शानदार
इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी रही है। इससे साफ है कि रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की जोड़ी पर्दे पर देखने को दर्शक बेकरार हैं। फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की थी। रिलीज से पहले इस फिल्म के 44,000 से अधिक टिकट बिक चुके थे। फिल्म ने एडवांस बुकिंग की कमाई के मामले में 'सर्कस', 'शहजादा', 'थैंक गॉड', 'एक विलेन रिटर्न्स' और 'ऊंचाई' समेत कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
बोनी और डिंपल भी हैं फिल्म का हिस्सा
इस फिल्म में रणबीर-श्रद्धा के अलावा बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका निभा रही हैं। बोनी जहां रणबीर के पिता की भूमिका में हैं, वहीं डिपल उनकी मां का किरदार निभाने वाली हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब बोनी किसी फिल्म में अभिनय करते दिखेंगे। इससे पहले वह फिल्मों से हमेशा बतौर निर्माता ही जुड़े हैं। 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी शानदार फिल्में निर्देशित कर चुके लव रंजन इस फिल्म के निर्देशक हैं।