तू झूठी मैं मक्कार: रणबीर कपूर से लेकर डिंपल तक, जानिए किसने कितनी फीस ली
इस साल कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने वाली हैं और इन्हीं में से एक है 'तू झूठी मैं मक्कार', जिसमें पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनी है। फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर, ट्रेलर और गाने तक दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे हैं। श्रद्धा और रणबीर की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में काम करने वाले कलाकारों ने कितनी फीस ली है? आइए जानते हैं।
रणबीर कपूर
रणबीर कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा गया। इसके जरिए उन्होंने फिर साबित कर दिया कि वह मुश्किल से मुश्किल किरदार में भी जान फूंक सकते हैं। अब उनकी फिल्म 'तू झठी मैं मक्कार' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें वह मक्कार नाम के एक लड़के का किरदार निभाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इसके लिए रणबीर ने निर्माताओं से 25 से 30 करोड़ रुपये वसूले हैं।
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा फिल्म में रणबीर की प्रेमिका बनी हैं और उनके किरदार का नाम है झूठी। दोनों के बीच एक शानदार लव स्टोरी रदेखने को मिलने वाली है, जिसकी बानगी फिल्म के ट्रेलर में भी दिख चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए महज 7 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो रणबीर की फीस के मुकाबले काफी कम है। रणबीर ने फिल्म में काम करने के लिए उनसे करीब चार गुना ज्यादा रकम वसूली है।
बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया
फिल्म में बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका निभा रही हैं। बोनी जहां रणबीर के पिता की भूमिका में हैं, वहीं डिपल उनकी मां का किरदार निभाने वाली हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डिंपल ने फिल्म के लिए 70 लाख रुपये लिए, वहीं बोनी को उनकी भूमिका के लिए 50 लाख रुपये दिए गए हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब बोनी किसी फिल्म में अभिनय करते दिखेंगे। इससे पहले वह फिल्मों से हमेशा बतौर निर्माता ही जुड़े हैं।
होली पर रिलीज हो रही फिल्म
श्रद्धा ने पिछले साल दिसंबर में इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर कर इसके नाम के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया था। यह फिल्म इस साल होली के मौके पर यानी 8 मार्च को रिलीज हो रही है। 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी शानदार फिल्में निर्देशित कर चुके लव रंजन इस फिल्म के निर्देशक हैं। इस फिल्म में रणबीर-श्रद्धा ने जमकर रोमांस का तड़का लगाया है। फिल्म में वे कॉमेडी भी करते दिखेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रद्धा की बेहतरीन फिल्मों में शुमार 'छिछोरे' आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं, वहीं उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' MX प्लेयर पर है तो 'साहो' नेटफ्लिक्स पर है। दूसरी तरफ रणबीर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' हॉटस्टार पर तो 'संजू' और 'बर्फी' नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं।