'तू झूठी मैं मक्कार' से 'अफवाह' तक, इस हफ्ते देखिए ये फिल्में और वेब सीरीज
मई का महीना शुरू हो गया है औ इसकी शुरुआत भी दर्शकों के लिए शानदार होने वाली है। मई के पहले हफ्ते में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के बीच आ रही हैं। सिनेमाघरों के साथ OTT पर भी मनोरंजन का जबरदस्त डोज मिलने वाला है। इस फेहरिस्त में फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से लेकर वेब सीरीज 'सास बहू और फ्लेमिंगो' तक शामिल हैं। आइए जानें कौन-सी फिल्म कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं।
'तू झूठी मैं मक्कार'
सबसे पहले बात करते हैं निर्देशक लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की। अगर आपने सिनेमाघरों में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म नहीं देखी तो इस अब आप OTT पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी को फिल्म में काफी पसंद किया गया, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी इसने बढ़िया कमाई की। यह फिल्म 5 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। उम्मीद है कि OTT पर भी इसे अच्छा प्रतिक्रिया मिलेगी।
'अफवाह'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'अफवाह' की राह भी दर्शक बेसब्री से देख रहे थे। यह इंतजार भी आखिरकार 5 मई को खत्म होने वाला है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी कहानी सोशल मीडिया पर अक्सर फैलती रहने वाली अफवाहों पर आधारित है। अनुभव सिन्हा ने यह सीरीज बनाई है और सुधीर मिश्रा इसके निर्देशक हैं। सुमित व्यास इसमें एक नेता के किरदार में हैं, वहीं भूमि उनकी पत्नी की भूमिका में हैं।
'द केरल स्टोरी'
'द केरल स्टोरी' 3 महिलाओं की कहानी है, जो नर्स बनना चाहती थीं, लेकिन वे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल हो जाती हैं। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे इन लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके उन्हें आतंकी संगठन में शामिल कराया जाता है। इस फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह हैं। इसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है।
'द गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3'
मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3' 5 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली है। हाल ही में सलमान खान का इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में वह इस फिल्म का प्रमोशन करते हुए दिखाई दिए थे। फिल्म में एक्शन का जोरदार तड़का लगा है। खास बात यह है कि ये अंग्रेजी समेत हिंदी, तेलुगु और तमिल जैसी कई भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन जेम्स गुन ने किया है।
'सास बहू और फ्लेमिंगो'
डिंपल कपाड़िया की बहुचर्चित वेब सीरीज 'सास बहू और फ्लेमिंगो' 5 मई को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। सीरीज में डिंपल, रानी बा के किरदार में हैं, जो अपना घर चलाने के साथ-साथ जड़ी-बूटी और हेंडीक्राफ्ट का बिजनेस करती है। इस बिजनेस के पीछे रानी बा एक और धंधा करती है और वो है फ्लेमिंगो (ड्रग्स) का। डिंपल के अलावा इसमें राधिका मदान, अंगीरा धर और ईशा तलवार भी नजर आएंगी। सभी के किरदार एक से बढ़कर एक हैं।
'फायरफ्लाइज: पार्थ और जुगनू'
इस फैंटेसी ड्रामा सीरीज का निर्माण राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म का निर्देशन हेमंत गाबा ने किया है। इस सीरीज के लेखक आलोक शर्मा हैं। सीरीज की कहानी पार्थ नाम के एक बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है। पार्थ एक 14 साल का बच्चा है, जिसकी मुलाकात जुगनू से होती है। जुगनू काफी रहस्यमयी है। इस सीरीज में टीनएज दोस्ती, पौराणिक कथाओं और अच्छाई व बुराई जैसी कई चीजें देखने को मिलेंगी। यह 5 मई से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी।
'सिटाडेल'
प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडन की स्पाई-थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल' का तीसरा भाग 5 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रहा है। इसके अब तक 2 भाग आ चुके हैं। इस सीरीज में सीक्रेट एजेंसी और उसके एजेंट्स की कहानी को दिखाया गया है।