
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगा प्रीमियर, जानिए कब देखें
क्या है खबर?
रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन से ही टिकट खड़की पर कब्जा कर लिया था।
अब 'तू झूठी मैं मक्कार' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है।
ऐसे में अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देखा है तो अब आप इसे घर बैठे आराम से देख सकते हैं।
'तू झूठी मैं मक्कार' का प्रीमियर 3 मई को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा।
आंकड़े
'तू झूठी मैं मक्कार' का कारोबार
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पुष्टि कर सकते हैं कि यह झूठ नहीं है। 'तू झूठी मैं मक्कार' का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 3 मई को होगा।'
जहां 'तू झूठी मैं...' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 148.73 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 200 करोड़ से अधिक बटोरे।
इस फिल्म में रणबीर के साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर नजर आई थीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
CAN CONFIRM THAT THIS IS NOT A LIE!
— Netflix India (@NetflixIndia) May 2, 2023
Tu Jhoothi Main Makkaar arrives on Netflix, May 3 ❤️🔥 pic.twitter.com/4omS0zerOZ