'तू झूठी...' जल्द पार करेगी 'साहो' के हिंदी संस्करण का कारोबार, जानिए अब तक की कमाई
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। इस दौरान सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई, जिसमें 'भीड़', 'ज्विगाटो' और अन्य शामिल हैं, लेकिन 'तू झूठी...' बॉक्स ऑफिस पर स्थिर रही। इस फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अब यह फिल्म 2019 में आई 'साहो' के हिंदी संस्करण का रिकॉर्ड तोड़ने वाली हैं, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 142.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
'तू झूठी...' बनेगी श्रद्धा कपूर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
'तू झूठी...' ने अब तक भारत में 138.92 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इससे पहले यह 'स्त्री' (129.90 करोड़ रुपये) के कारोबार को पार कर चुकी है और अब यह फिल्म जल्द 'साहो' (हिंदी) के कलेक्शन को पार कर जाएगी। ऐसे में 'छिछोरे' (153.09 करोड़ रुपये) के बाद 'तू झूठी मैं मक्कार' श्रद्धा की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।