
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का बेहतरीन प्रदर्शन, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'तू झूठी मैं मक्कार' ने गुरुवार को कुल 9-9.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
इसके साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 25.73 करोड़ रुपये हो चुका है।
रिकॉर्ड
तू झूठी मैं मक्कार' बनी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म
गौरतलब है कि होली के खास मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोम-कॉम भारतीय फिल्म बन गई है।
इसने ने 'जब हैरी मेट सेजल', 'शानदार', 'कॉकटेल' और 'दे दे प्यार दे' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके लव रंजन इसके निर्देशक हैं।
फिल्म में बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में हैं।