बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई में फिर आया उछाल
क्या है खबर?
लव रंजन द्वारा निर्देशित 'तू झूठी मैं मक्कार' सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
इस रोमांटिक-कॉमेडी में पहली बार साथ नजर आई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी और इसने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
रिलीज के 15वें दिन एक बार फिर 'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई में उछाल आया है।
रणबीर
बुधवार को फिल्म ने कमाए 3.06 करोड़ रुपये
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को 15वें दिन 3.06 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
'तू झूठी मैं मक्कार' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 119.6 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।
यह फिल्म 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई थी और तब से यह शानदार प्रदर्शन कर रही है।
इस दौरान कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जिनमें 'ज्विगाटो' और 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'शामिल हैं, लेकिन ये दोनों फिल्में फुस्स साबित हुई हैं।