बॉक्स ऑफिस: 'तू झूठी मैं मक्कार' के कारोबार में दिखी गिरावट, सोमवार को कमाए इतने करोड़
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शानदार ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने वीकेंड पर भी जबरदस्त कमाई की। ऐसे में सबकी निगाहें सोमवार के कारोबार पर थीं। रविवार के मुकाबले सोमवार को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज हुई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'तू झूठी मैं मक्कार' ने अपनी रिलीज के छठे दिन 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
'तू झूठी मैं मक्कार' का अब तक का कारोबार
फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 76.24 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दूसरे दिन यह फिल्म 10.34 करोड़ रुपये समेट पाई। इसने शुक्रवार को 10.52 करोड़ रुपये और शनिवार को 16.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि 'तू झूठी मैं मक्कार' को रविवार की छुट्टी की फायदा मिला और इसने 17.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया।