फिल्म 'स्पिरिट' के लिए अभिनेत्री की तलाश पूरी, तृषा कृष्णन बनीं प्रभास की जोड़ीदार
पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। पिछली बार वह 'कल्कि 2898 AD' लेकर आए, जिसमें उनके काम की तो तारीफ हुई ही, साथ-साथ फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। इससे पहले आई प्रभास की फिल्म 'सालार' भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी। अब उनकी फिल्म 'स्पिरिट' का बेसब्री से इंतजार है। खबर यह है कि इसमें प्रभास के साथ अभिनेत्री तृष्णा कृष्णन नजर आएंगी।
फिल्म के लिए तय हो चुका तृषा का नाम
'एनिमल' और 'अर्जुन रेड्डी' जैसी धमाकेदार फिल्मों का निर्देशन करने वाले संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। काफी समय से फिल्म के लिए लीड हीरोइन की तलाश चल रही थी। अब खबर है कि इस फिल्म के लिए निर्माता साउथ की मशहूर अभिनेत्री तृषा के संपर्क में हैं और उनके साथ लगभग बातचीत हो गई है। तृषा ने फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है। अगल साल जनवरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।
पहले भी साथ काम कर चुके प्रभास-तृषा
बता दें कि प्रभास और तृषा पहले भी साथ काम कर चुके हैं और उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है। इससे पहले तृषा ने 'वर्षम' और 'पूर्णिमा' जैसी फिल्मों में प्रभास के साथ काम किया है। अब दोनों ही एक बार फिर एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि वो फिर अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होंगे। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
डबल रोल में दिखेंगे प्रभास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्शन थ्रिलर कही जाने वाली इस फिल्म में प्रभास डबल रोल में होंगे। उनकी एक भूमिका हीरो की तो एक खलनायक की होगी। अगर ये खबर सच हुई तो ऐसा पहली बार होगा, जब प्रभास अपने करियर में नकारात्मक भूमिका निभाएंगे। 300 करोड़ रुपये से अधिक के बजट के साथ बड़े पैमाने पर बन रही इस फिल्म की शूटिंग 2 साल से अधिक समय तक चलेगी। फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
'साउथ की क्वीन' कहलाती हैं तृषा
तृषा आखिरी बार वेब सीरीज 'बृंदा' में दिखी थीं। इसके जरिए उन्होंने OTT पर कदम रखा। यह सीरीज सोनी लिव पर है। तृषा मुख्य रूप से तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में काम करती हैं। 1999 में उन्होंने मिस चेन्नई प्रतियोगिता जीती थी। उसके बाद ही तृषा ने फिल्मों का रुख किया था। तृषा को साउथ सिनेमा की क्वीन भी कहा जाता है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनके पास इस वक्त कई भाषाओं में की कई फिल्में हैं।
ये थी तृषा की पहली हिंदी फिल्म
तृषा ने 2010 में फिल्म 'खट्टा-मीठा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म उन्होंने अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास-पसंद नहीं आई और तृषा का हिंदी सिनेमा से मोहभंग हो गया।