
अनुराग कश्यप ने संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ कर इंडस्ट्री को बताया 'टॉक्सिक', जानिए क्या बोले
क्या है खबर?
अनुराग कश्यप अपने निर्देशन और निर्माण के साथ ही अपने बयानों के लिए भी पहचाने जाते हैं। अनुराग मुद्दों पर हमेशा अपनी राय ईमानदारी से रखते हैं।
कलात्मकता का समर्थन करने के लिए पहचाने जाने वाले फिल्म निर्माता ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने बॉलीवुड को टॉक्सिक बुलाते हुए संदीप रेड्डी वांगा का बचाव क्यों किया है।
इसके साथ ही उन्होंने 'एनिमल' के निर्देशक की तारीफ करते हुए उन्हें ईमानदार भी बुलाया।
तारीफ
अनुराग को पसंद हैं संदीप
जूम को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि उन्होंने संदीप का समर्थन इसलिए किया क्योंकि वह उन्हें बहुत पसंद हैं।
वह बोले, "मुझे वह लड़का (संदीप) पसंद है। मुझे उससे कोई परेशानी नहीं है। इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग हैं जो खुद को दूसरों जैसा दिखाने का दिखावा करते हैं, लेकिन संदीप ईमानदार हैं। मुझे लगता है कि दूसरे लोग उससे भी ज्यादा टॉक्सिक हैं, लेकिन संदीप एक ईमानदार आदमी हैं। मुझे उनसे बात करना अच्छा लगता है।"
जानकारी
संदीप की ईमानदारी के मुरीद हैं अनुराग
अनुराग के मुताबिक उन्हें ईमानदारी बहुत ज्यादा पसंद है। उन्हें इससे ज्यादा कुछ भी पसंद नहीं है, फिर चाहे इंडस्ट्री में मौजूद अन्य लोगों को ईमानदारी से कोई भी परेशानी क्यों ना हो। संदीप के पास ईमानदारी है और इसलिए अनुराग को वह पसंद हैं।
गदगद
संदीप संग मुलाकात कर गदगद हुए थे अनुराग
अनुराग ने कुछ दिनों पहले अपनी बेटी आलिया कश्यप के पॉडकास्ट पर संदीप की तारीफ की थी। उन्होंने बताया था कि जब उनकी संदीप से मुलाकात हुई तो उन्हें वह पसंद आए।
अनुराग बोले, "मेरे अपने कुछ सवाल थे और मैं उनसे उनकी फिल्म के बारे में बात करना चाहता था। मैंने उन्हें निमंत्रण दिया। मेरी उनसे 5 घंटे लंबी बातचीत हुई और मुझे वह इंसान पसंद आया।"
बता दें, अनुराग ने 'एनिमल' की तारीफ में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था।
एनिमल
दुनियाभर में रहा 'एनिमल' का डंका
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अभिनीत 'एनिमल' की कहानी पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कैसे एक बेटा अपने पिता के लिए राक्षस जैसे बन जाता है।
इस फिल्म को देखने के बाद बहुत से लोगों ने इसे स्त्री विरोधी बताया था। हालांकि, अनुराग जैसे बहुत से लोगों ने इसका बचाव भी किया था।
फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी थे। इसने दुनियाभर में लगभग 917 करोड़ रुपये कमाए थे।
आगामी सीरीज
21 जून को रिलीज होगी अनुराग की 'बैड कॉप'
अनुराग जल्द ही नई वेब सीरीज 'बैड कॉप' लेकर आ रहे हैं। वे इस सीरीज में अभिनय करते नजर आएंगे। उनके साथ इसमें अभिनेता गुलशन देवैया भी हैं।
एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इस सीरीज में गुलशन पुलीस की वर्दी में धमाल करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अनुराग का खूंखार रूप नजर आ रहा है।
'बैड कॉप' 21 जून को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।