सामंथा पर निर्माता चिट्टी बाबू ने साधा निशाना, कहा- उनका फिल्मी करियर खत्म हो चुका है
क्या है खबर?
साउथ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु फिल्म 'शाकुंतलम' को लेकर लगातार चर्चा में हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई है।
बेशक 'शाकुंतलम' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करती दिख रही, लेकिन सामंथा की अदाकारी की हर ओर तारीफ हो रही है।
अब इस बीच जाने-माने निर्माता-निर्देशक त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने सामंथा पर तंज कसते हुए कहा कि अब सामंथा का फिल्मी करियर खत्म हो चुका है। उनके करियर में कुछ नहीं बचा है।
मामला
मुश्किल दौर से गुजर रही हैं सामंथा
फिल्मी लुक को दिए इंटरव्यू में बाबू ने कहा, "सामंथा का फिल्मी करियर खत्म हो चुका है और अब वह दोबारा स्टारडम नहीं पा सकती हैं। अब वह फिल्म चलाने के लिए जनता के सामने ड्रामा कर रही हैं।"
बता दें, 'शाकुंतलम' के प्रमोशन के दौरान सामंथा भावुक हो गई थीं और कहा था कि उन्होंने मरने से पहले यह रोल निभाने की योजना बनाई थी।
इससे पहले सामंथा ने बताया था कि वह मायोसिटिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं।