Page Loader
बॉक्स ऑफिस: सामंथा की 'शाकुंतलम' का संघर्ष जारी, चौथे दिन लाखों में सिमट गई कमाई
'शाकुंतलम' की कमाई में आई गिरावट (तस्वीर: इंस्टा/@samantharuthprabhuoffl)

बॉक्स ऑफिस: सामंथा की 'शाकुंतलम' का संघर्ष जारी, चौथे दिन लाखों में सिमट गई कमाई

Apr 18, 2023
10:21 am

क्या है खबर?

सामंथा रुथ प्रभु की 'शाकुंतलम' बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसके समीक्षकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत ठीक-ठाक हुई, लेकिन उसके बाद से 'शाकुंतलम' की कमाई में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। यहां तक की फिल्म को रविवार की छुट्टी पर भी कोई फायदा नहीं हुआ और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं।

आंकड़े

'शाकुंतलम' का अब तक का कारोबार 

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'शाकुंतलम' ने सोमवार को 60 लाख रुपये का कारोबार किया। ऐसे में इसका 4 दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.10 करोड़ रुपये हो गया है। 'शाकुंतलम' ने पहले दिन 3 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 1.50 करोड़ रुपये और रविवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'शाकुंतलम' तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। 'अभिज्ञान शाकुंतलम' से प्रेरित इस पौराणिक प्रेम कहानी में देव मोहन भी हैं।