'तेरे इश्क में' में धनुष और तृप्ति डिमरी की बनेगी जोड़ी? आनंद एल राय ने बताया
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता धनुष पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'तेरे इश्क में' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान आनंद एल राय ने संभाली है।
'रांझणा' (2013) के बाद यह धनुष और आनंद के बीच दूसरा सहयोग है, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अफवाहों का बाजार गर्म है कि 'तेरे इश्क में' में धनुष की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
रिपोर्ट
अक्टूबर, 2024 में शुरू हो जाएगी फिल्म की शूटिंग
अब आनंद ने खुद इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशन ने कहा, "अफवाहों को फैलने दें। कलाकारों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।"
फिल्म की शूटिंग, 2024 में शुरू हो जाएगी। यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'तेर इश्क में' साल 2013 में आई फिल्म 'रांझणा' की दूसरी किस्त है।
तृप्ति
ये हैं तृप्ति की आगामी फिल्में
तृप्ति को आखिरी बार फिल्म 'बैड न्यूज' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
तृप्ति इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें उनकी जोड़ी राजकुमार राव के साथ बनी है। यह फिल्म 11 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
तृप्ति के पास कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' भी है। इसके अलावा वह 'धड़क 2' में भी नजर आएंगी।