जरीन खान की फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' का ट्रेलर हुआ रिलीज
जरीन खान बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। इस अभिनेत्री की सुंदरता और अभिनय के लाखों प्रशंसक हैं। वह इस साल अपनी फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' को लेकर चर्चा में रही हैं। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जारी किए गए ट्रेलर में अभिनेत्री जरीन काफी बिंदास लुक में नजर आई हैं। इस फिल्म में जरीन के साथ अंशुमन झा मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं।
जरीन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया फिल्म का ट्रेलर
जरीन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'यह दो दोस्तों, दो चाहने वालों की यात्रा और उनकी आत्म-स्वीकृति की कहानी है। अंशुमन और जरीन दो दोस्त एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं और अपने जीवन के सच्चे उद्देश्य को समझने में सफल होते हैं। यह फिल्म 9 मई को रिलीज हो रही है।'
फिल्म का ट्रेलर है दिलचस्प
फिल्म के ट्रेलर में जरीन चुलबुली लड़की के किरदार में दिखी हैं। ट्रेलर की शुरुआत में जरीन कहती हैं, "मेरी ख्वाहिश रही है कि मैं एक दिन रोड ट्रिप पर जाऊं।" इसके बाद वह अशुंमन के साथ रोड ट्रिप पर निकल जाती हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब जरीन एक लेस्बियन किरदार में नजर आती हैं, जबकि अंशुमन एक गे के किरदार में दिखाई देते हैं। इसमें समलैंगिकता के मुद्दे को दिखाने की कोशिश की गई है।
ट्रेलर में बेफिक्र लड़की के रूप में दिखीं जरीन
ट्रेलर में हल्की-फुल्की कॉमेडी देखने को मिली है। जरीन इसमें एक बेफिक्र और बिंदास लड़की के रूप में दिखी हैं। फिल्म का निर्देशन हरीश व्यास ने किया है। इसे फर्स्ट रे फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म 9 मई को डिजिटल प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हाल में फिल्म का गाना 'मशहूर है तू' रिलीज हुआ था। गाने को आदिल राशिद ने गाया है। इसे सौरभ नेगी ने लिखा है और संगीत ओनी-आदिल ने दिया है।
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'पातालपानी' में दिखेंगी जरीन
हाल में खबर आई थी कि हॉरर कॉमेडी फिल्म 'पातालपानी' से जरीन डिजिटल डेब्यू करेंगी। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। आजतक से बात करते हुए जरीन ने कहा था, "मैं एक हॉरर कॉमेडी फिल्म 'पातालपानी' से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हूं। फिल्म को इंदौर में शूट किया गया है। फिल्म को हम जून में रिलीज करने का विचार कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।"
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं जरीन
जरीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें जल्द ही अभिनेता प्रिंस नरूला के साथ एक हिन्दी म्यूजिक वीडियो में देखा जाएगा। जरीन ने फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड की फिल्मों में पदार्पण किया था। इसके अलावा 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 3', '1921' जैसी फिल्मों में वह अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं। जरीन ने तेलुगु और पंजाबी सिनेमा में भी काम किया है। वह आखिरी बार पंजाबी फिल्म 'डाका' में गिप्पी ग्रेवाल के साथ नजर आई थीं।