हॉरर कॉमेडी फिल्म 'पातालपानी' से डिजिटल डेब्यू कर सकती हैं जरीन खान
क्या है खबर?
मौजूदा हालात में डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रति दर्शकों और फिल्म निर्माताओं का रुझान बढ़ा है। आज के दौर में कई कलाकार डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर रहे हैं।
अब खबर सामने आ रही है कि चर्चित अभिनेत्री जरीन खान भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर सकती हैं। खबरों की मानें तो हॉरर कॉमेडी फिल्म 'पातालपानी' से वह अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
बयान
लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ी- जरीन
आजतक से बात करते हुए जरीन ने बताया कि वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं।
जरीन ने कहा, "मैं एक हॉरर कॉमेडी फिल्म 'पातालपानी' से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हूं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म को इंदौर में शूट किया गया है। इस फिल्म को हम जून में रिलीज करने का विचार कर रहे थे, लेकिन कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।"
जानकारी
फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम है बाकी
जरीन ने आगे बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर ही बेहतर जानते होंगे कि यह फिल्म कब रिलीज होगी। उन्होंने कहा है कि अभी फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है।
जरीन ने हाल ही में पंजाबी एलब्म सॉन्ग में अपना डेब्यू किया है, जिसका नाम है 'दो वारी जट'।
उन्होंने इस गाने को लेकर कहा, "मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि इस सॉन्ग को दो सप्ताह के अंदर करीब दो करोड़ लोग देख चुके हैं।"
सूचना
लॉकडाउन में मां के साथ समय बिता रही हैं जरीन
लॉकडाउन में जरीन अभी अपने घर में फुरसत के पल बिता रही हैं। उन्होंने बताया कि आजकल वह अधिकांश समय अपने मां के साथ रहती हैं।
उन्होंने कहा, "हाल में मेरे नाना का देहांत हुआ है और इस वजह से घर में माहौल थोड़ा तनाव भरा है। इसलिए मैं अभी अपना अधिक से अधिक समय मां को देती हूं। घर पर रहना पसंद कर रही हूं क्योंकि मेरे रोजे भी चल रहे हैं। इफ्तार के बाद थोड़ा वर्कआउट करती हूं।"
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं जरीन
जरीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें जल्द ही अभिनेता प्रिंस नरूला के साथ एक हिन्दी म्यूजिक वीडियो में देखा जाएगा।
इसके अलावा वह फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में दिखने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन हरीश व्यास कर रहे हैं। जरीन के अलावा इस फिल्म में अंशुमन झा अहम किरदार में दिखेंगे।
जरीन इससे पहले 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 3', '1921' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं।