सत्यजीत रे पर आधारित सीरीज 'रे' का ट्रेलर जारी, दमदार अंदाज में दिखे मनोज बाजपेयी
दिवंगत सत्यजीत रे अपने जमाने के महान फिल्म निर्देशक रहे हैं। पिछले महीने के अंत में सत्यजीत की जिंदगी पर आधारित नेटफ्लिक्स की सीरीज 'रे' का टीजर जारी किया गया था। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी, केके मेनन और अली फजल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें मनोज, मेनन और अली तीनों कलाकारों को दमदार अंदाज में देखा गया है।
अली ने शेयर किया सीरीज का ट्रेलर
सीरीज के लीड कलाकार अली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'सीरीज 'रे' का प्रसारण 25 जून को केवल नेटफ्लिक्स पर होगा। अपना कैलेंडर ब्लॉक करना मत भूलना। फिर मिलते हैं।' ट्रेलर की शुरुआत में ही एक वॉइस ओवर में कहा जाता है, "हम सब क्या हैं, भगवान जैसे ही तो हैं। सृष्टिकर्ता हम भी हैं। जन्म हम भी तो देते हैं, जैसे उसने दिया।"
यहां देखिए अली का ट्विटर पोस्ट
इप्सित नायर की भूमिका में दिखेंगे अली
ट्रेलर देखने से पता चलता है कि सीरीज में ईश्वर और मनुष्य के बीच एक द्वंद देखने को मिल सकता है। ट्रेलर के आगे के हिस्से में हमें अली एक अलग लुक में नजर आते हैं। उन्हें इस सीरीज में इप्सित नायर की भूमिका में देखा जाएगा। इप्सित (अली) के बारे में कहा जाता है कि उनके पास कंप्यूटर की मेमोरी है। इसके बाद हर्षवर्धन कपूर की एंट्री होती है, जिनकी लोकप्रियता के बारे में चर्चा की जाती है।
गजल गायक मुसाफिर अली के किरदार में नजर आए मनोज
सीरीज के ट्रेलर के अगले हिस्से में 'द फैमिली मैन 2' की सफलता का स्वाद चख चुके अभिनेता मनोज को फिल्माया गया है। मनोज की उपस्थिति से ही किसी सीरीज या फिल्म में चार चांद लग जाते हैं। हर्षवर्धन के बाद गजल गायक मुसाफिर अली के रूप में मनोज अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करवाते हैं। मनोज अपनी डायलॉग में कहते हैं, "आज के इस मुबारक सफर में मैं मुसाफिर अली आप सभी का इस्तकबाल करता हूं।"
मेनन का लुक रहा दिलचस्प
मनोज के बाद ट्रेलर में मेनन की झलक मिलती है, जो अपनी स्थायी नौकरी में रहने के बावजूद मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करना चाहते हैं। इस ट्रेलर में सभी कलाकारों की अपनी-अपनी अलग मौजूदगी है, जो इसे खास बनाती है। इस सीरीज में सत्यजीत की जिंदगी की कहानी को शॉर्ट स्टोरी के जरिए फिल्माया जाएगा। फैंस अभी से इन कलाकारों को नए अवतार में देखने के लिए बेताब हैं।
सीरीज में दिखाई जाएंगी चार कहानियां
इसका निर्देशन अभिषेक चौबे, श्रीजीत मुखर्जी, और वसन बाला द्वारा किया जाएगा। सीरीज की चार कहानियां प्रेम, वासना, विश्वासघात और सच्चाई की दास्तां को उजागर करेंगी। इस सीरीज की प्रत्येक कहानी में सत्यजीत की कमजोरियों और उनके व्यक्तिव के विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा। सीरीज में गजराज राव, श्वेता बसु प्रसाद, अनिंदिता बोस, बिदिता बाग, दिब्येंदु भट्टाचार्य, हर्षवर्धन, राधिका मदान, चंदन रॉय सान्याल व आकांक्षा रंजन कपूर जैसे कलाकारों को देखा जाएगा।
सीरीज के ये होंगे चार एपिसोड
सीरीज के लीड कलाकार मनोज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरीज का टीजर शेयर किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'चार मनोरंजक कहानियां। तीन प्रसिद्ध निर्देशक। चार प्रमुख कलाकार। सभी सत्यजीत से प्रेरित हैं। 'रे' 25 जून को केवल नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा।' सीरीज का पहला एपिसोड होगा 'हंगामा है क्यों बरपा'। इसका दूसरा एपिसोड 'फॉरगेट मी नॉट', तीसरा 'बहरूपिया' और अंतिम एपिसोड होगा 'स्पॉट लाइट'।
सत्यजीत का फिल्मी करियर
सत्यजीत का जन्म 2 मई, 1921 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। उनका निधन 23 अप्रैल, 1992 को हुआ था। उन्हें उनके कार्यों के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। सत्यजीत की 1955 में आई पहली फिल्म 'पाथेर पांचाली' थी। 'आंगुतक' उनकी आखरी फीचर फिल्म थी। फिल्म में अभिनेता उत्पल दत्त को अहम भूमिका में देखा गया था। इसके अलावा उन्हें 'चारूलता', 'महानगर', 'शतरंज के खिलाड़ी' जैसी फिल्मों में देखा गया है।