
सत्यजीत रे पर आधारित नेटफ्लिक्स की सीरीज 'रे' का टीजर जारी, ये कलाकार आएंगे नजर
क्या है खबर?
दिवंगत सत्यजीत रे अपने जमाने के महान फिल्म निर्देशक रहे हैं। भारतीय सिनेमा जगत में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
सत्यजीत को फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
अब सत्यजीत की जिंदगी पर आधारित नेटफ्लिक्स की सीरीज 'रे' का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी, केके मेनन और अली फजल जैसे कलाकार नजर आएंगे।
जानकारी
'रे' 25 जून को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
इस सीरीज में सत्यजीत की जिंदगी की कहानी को शॉर्ट स्टोरी के जरिए फिल्माया जाएगा। आज नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इसका टीजर शेयर किया है।
नेटफ्लिक्स ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'महान अभिनेता, महान निर्देशक और महान कहानियां। इसके लिए प्रतीक्षा करना हमारे लिए थोड़ा अधिक मुश्किल हो सकता है। 'रे' 25 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।'
जारी किए गए टीजर में मनोज और मेनन का अलग लुक दिखा है।
ट्विटर पोस्ट
नेटफ्लिक्स का ट्विटर पोस्ट
Great actors, great directors and great stories! The wait for this one might be a bit too much for us to handle. #Ray, premieres June 25.@BajpayeeManoj @kaykaymenon02 @alifazal9 @HarshKapoor_ @shweta_official @radhikamadan01 @bose_anindita10 #RaghubirYadav @raogajraj pic.twitter.com/3QEPej4Usy
— Netflix India (@NetflixIndia) May 28, 2021
जानकारी
सीरीज में दिखाई जाएंगी चार कहानियां
इसका निर्देशन अभिषेक चौबे, श्रीजीत मुखर्जी, और वसन बाला द्वारा किया जाएगा। सीरीज की चार कहानियां प्रेम, वासना, विश्वासघात और सच्चाई की दास्तां को उजागर करेंगी।
इस सीरीज की प्रत्येक कहानी में सत्यजीत की कमजोरियों और उनके व्यक्तिव के विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा।
सीरीज में गजराज राव, श्वेता बसु प्रसाद, अनिंदिता बोस, बिदिता बाग, दिब्येंदु भट्टाचार्य, हर्षवर्धन कपूर, राधिका मदान, चंदन रॉय सान्याल व आकांक्षा रंजन कपूर जैसे कलाकारों को देखा जाएगा।
सूचना
सीरीज के ये होंगे चार एपिसोड
सीरीज के लीड कलाकार मनोज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरीज का टीजर शेयर किया है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'चार मनोरंजक कहानियां। तीन प्रसिद्ध निर्देशक। चार प्रमुख कलाकार। सभी सत्यजीत से प्रेरित हैं। 'रे' आगामी 25 जून को केवल नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा।'
इस सीरीज का पहला एपिसोड होगा 'हंगामा है क्यों बरपा'। इसका दूसरा एपिसोड 'फॉरगेट मी नॉट', तीसरा 'बहरूपिया' और अंतिम एपिसोड होगा 'स्पॉट लाइट'।
करियर
सत्यजीत का फिल्मी करियर
सत्यजीत का जन्म 2 मई, 1921 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। उनका निधन 23 अप्रैल, 1992 को हुआ था। उन्हें उनके कार्यों के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
सत्यजीत की 1955 में आई पहली फिल्म 'पाथेर पांचाली' थी। 'आंगुतक' उनकी आखरी फीचर फिल्म थी। फिल्म में अभिनेता उत्पल दत्त को अहम भूमिका में देखा गया था।
इसके अलावा उन्हें 'चारूलता', 'महानगर', 'शतरंज के खिलाड़ी' जैसी फिल्मों में देखा गया है।