
नयनतारा की हॉरर फिल्म 'कनेक्ट' का ट्रेलर 9 दिसंबर को रात 12 बजे होगा रिलीज
क्या है खबर?
नयनतारा की आने वाली हॉरर फिल्म 'कनेक्ट' की घोषणा पिछले साल हुई थी। तब से ही फिल्म चर्चा में है। हाल ही में फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंजूरी भी मिल गई है।
9 दिसंबर को फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा। इससे फिल्म का इंतजार कर रहे प्रशंसकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
दिलचस्प बात यह है कि इस हॉरर फिल्म का ट्रेलर 9 दिसंबर को रात 12 बजे रिलीज किया जाएगा।
फिल्म
अनुपम खेर भी हैं फिल्म का हिस्सा
इस फिल्म का निर्देशन अश्विन सरवनन ने किया है। यह अश्विन और नयनतारा की दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'माया' में साथ काम किया था।
फिल्म का निर्माण खुद नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन राउडी पिक्चर्स के बैनर के साथ कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
कुछ समय पहले ही फिल्म का टीजर जारी किया गया था।
फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
आधी रात को आएगा ट्रेलर
“Fear the Devil. It comes at midnight”#ConnectTrailer screaming from 12 midnight, on December 9 ⌛l
— Rowdy Pictures (@Rowdy_Pictures) December 6, 2022
Subscribe to the official YouTube channel of Rowdy pictures for more updates: https://t.co/xtH6ntqqTP@VigneshShivn #Nayanthara @AnupamPKher @Ashwin_saravana pic.twitter.com/fUX6Tw4ZN5