ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई भारतीय फिल्म '2018', निर्देशक ने मांगी माफी
इस साल भारत की तरफ से ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर 2024 में भेजा गया था। 'द केरल स्टोरी' से लेकर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे', तेलुगु फिल्म 'बालागम', मराठी फिल्म 'वालवी', 'बापल्योक' और 16 अगस्त, 1947 (तमिल) सहित कई फिल्में इस दौड़ में शामिल थीं, जिनमें '2018' को भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया था। अब यह फिल्म इस दौड़ से बाहर हो गई है।
एकेडमी ने जारी की शॉर्टलिस्ट हुईं फिल्माें की सूची
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2024 के लिए अपनी शॉर्टलिस्ट फिल्मों की घोषणा कर दी है। '2018' ऑस्कर 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली थी, लेकिन यह एकेडमी की सूची में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही और नामांकन से पहले ही बाहर हो गई। एकेडमी ने 10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट हुईं फिल्मों की घोषणा की, जिसमें सर्वश्रेष्ठ मूल गीत, डॉक्यूमेंट्री फीचर, इंटरनेशनल फीचर, हेयर और मेकअप, विजुअल इफेक्ट्स और साउंड जैसी श्रेणियां शामिल हैं।
15 फिल्माें ने बनाई जगह
जिन फिल्मों की घोषणा हुई, उनमें यूक्रेन, जर्मनी और UK की फिल्में शामिल हैं। दुनियाभर की 88 अंतरराष्ट्रीय भाषा की केवल 15 फिल्में ही अगले चरण में पहुंची हैं। अकादमी के एक सदस्य ने कहा कि सूची की घोषणा कर दी गई है, लेकिन दुर्भाग्य से भारत इसमें शामिल नहीं है। आगे बढ़ने वाली फिल्मों में 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट', ;द टेस्ट ऑफ थिंग्स', 'लीला एविल्स टोटेम' और अकी कौरिस्माकी की 'फॉलन लीव्स' ने भी अपनी जगह बनाई है।
निर्देशक ने मांगी माफी
निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ ने अपनी इस फिल्म के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में विफल रहने के बाद अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में जोसेफ ने 15 शॉर्टलिस्ट की गईं फिल्मों का स्क्रीनशॉट साझा किया। इसी के साथ उन्होंने अपने शुभचिंतकों और फिल्म के प्रशंसकों से माफी मांगी। उनके इस पोस्ट पर प्रशंसक उनकी हौसलाअफजाई कर रहे हैं।
यूं दी दिल को दिलासा
निर्देशक ने लिखा, 'अफसोस कि हमारी फिल्म '2018'अंतिम 15 फिल्मों में जगह नहीं बना पाई। आपको निराश करने के लिए मैं अपने सभी शुभचिंतकों और समर्थकों से माफी मांगता हूं।' उन्होंने लिखा, 'फिर भी इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर एक सपने जैसी यात्रा रही है, जिसे मैं जीवनभर संजोकर रखूंगा। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होना और ऑस्कर में आधिकारिक भारतीय प्रविष्टि होना ही किसी भी फिल्म निर्माता के करियर में एक दुर्लभ उपलब्धि है।'
यहां देखिए निर्देशक का पोस्ट
'2018' ने बनाए थे कई रिकॉर्ड
'2018' केरल में आई एक भयंकर बाढ़ पर आधारित है। इस फिल्म में अभिनेता टोविनो थॉमस, कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे नामचीन कलाकार हैं। फिल्म ने सबसे तेज 100 कराेड़ रुपये कमाए थे, वहीं दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली यह पहली मलयालम फिल्म बनी थी। पिछले साल फिल्म 'द छेल्लो शो' काे भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया था। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह का आयोजन 10 मार्च, 2024 को होगा।