
'2018' बनी 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फिल्म
क्या है खबर?
'2018: एवरीवन इज ए हीरो' को रिलीज हुए 1 महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन फिल्म का अभी भी शानदार प्रदर्शन जारी है।
फिल्म 5 मई को दर्शकों के बीच आई थी और इसे शुरुआत से टिकट खिड़की पर भरपूर प्यार मिल रहा है।
अब रिलीज के 34वें दिन '2018' ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकाड़ पार कर लिया है, जिसके बाद यह मलयालम इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
मलयालम फिल्म
केवल 12 करोड़ रुपये में बनी फिल्म
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर '2018' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली पहली मलयालम फिल्म। सभी लोगों का शुक्रिया।'
12 करोड़ की लागत में बनी फिल्म '2018' का निर्देशन ज्यूड एंथनी जोसेफ ने किया है।
इसमें थॉमस के अलावा कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म केरल में 2018 में आई बाढ़ पर आधारित है।