टीवी की फेमस अभिनेत्रियां जिन्हें बॉलीवुड में मिलना चाहिए ब्रेक
क्या है खबर?
पिछले साल टेलीविजन की 'नागिन', मौनी रॉय ने बॉलीवुड में 'गोल्ड' से डेब्यू किया था। मौनी के पास इस समय फिल्मों के कई बैक टू बैक ऑफर्स भी हैं।
इसके अलावा अंकिता लोखंडे और मृणाल ठाकुर भी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं।
वहीं, टेलीविजन जगत की कुछ खूबसूरत अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जो बी-टीउन के लिए 'परफेक्ट' हैं और उन्हें टीवी के साथ-साथ फिल्मों में ब्रेक मिलना चाहिए।
#1
कई लोकप्रिय सीरियल में काम कर चुकी हैं क्रिस्टल डिसूजा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम क्रिस्टल डिसूजा का है।
क्रिस्टल टीवी जगत का क्रिस्टल डिसूजा एक जाना-पहचाना नाम है।
क्रिस्टल अभिनय के साथ-साथ अपने हॉट अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं।
इसके अलावा वह एक बेहतरीन डांसर भी हैं।
क्रिस्टल, 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' और 'एक नई पहचान' जैसे लोकप्रिय सीरियल में काम कर चुकी हैं। ऐसे में बॉलीवुड में इन्हें अगर काम मिले तो यह चमक सकती हैं।
#2
खूबसूरती में बी-टॉउन अभिनेत्रियों से कम नहीं हैं अदा खान
इस लिस्ट में दूसरा नाम अदा खान का हो सकता है। अदा का अंदाज कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर भारी पड़ सकता है। अदा ना केवल एक बेहतरीन अदाकारा हैं बल्कि वह बेहद खूबसूरत भी हैं।
अदा, 'अमृत मंथन', 'नागिन', 'विष या अमृत: सितारा' जैसे धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं। अदा कॉमेडी शोज में भी अभिनय करती नजर आ चुकी हैं।
अदा की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है जो यकीनन उन्हें फिल्मों में अभिनय करते देखना चाहते हैं।
#3
डांस में अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर दे सकती हैं दृष्टि
दृष्टि धामी टेलीविजन की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं।
वह कई धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। रोमांटिक फिल्मों में दृष्टि बेहतरीन अभिनय करती दिख सकती हैं और वह बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर दे सकती हैं।
दृष्टि, 'दिल मिल गए', 'गीत-हुई सबसे पराई', 'मधुबाला- एक इश्क एक जुनून', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' जैसे लोकप्रिय सीरियल में दिख चुकी हैं।
दृष्टि, डांसिग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा-6' की विजेता भी रह चुकी हैं।
#4
फिल्मों के लिए सही च्वॉइस हो सकती हैं सनाया
सनाया ईरानी टेलीविजन की काफी फिट एक्ट्रेस हैं फिटनेस के मामले में वह किसी से कम नहीं हैं। अभिनय के साथ-साथ उनका अंदाज और खूबसूरती किसी से कम नहीं है।
'इस प्यार को क्या नाम दूं' में सनाया के किरदार को काफी पसंद किया गया था।
वह डांसिग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।
कुल मिलाकर वह बॉलीवुड फिल्म में लीड रोल के लिए सही च्वॉइस हो सकती हैं।
#5
टीवी की फेमस अदाकारा हैं दिव्यांका
इस लिस्ट में टीवी की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी का भी नाम हो सकता है। समय बीतने के साथ-साथ उन्होंने टीवी में एक्टिंग एक कलाकार के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बना ली है।
दिव्यांका, 'ये हैं मोहब्बतें' के जरिए लाखों दिलों पर राज कर रही हैं। दिव्यांका काफी खूबसूरत हैं और टीवी शोज भी होस्ट कर चुकी हैं। दिव्यांका की बड़ी तादाद में फैन फॉलोइंग है।
बॉलीवुड में वह बेहतर चल सकती हैं।