LOADING...
शाहरुख, सलमान, आमिर या सैफ नहीं, बल्कि इस अभिनेता को करीना मानती हैं सबसे बड़ा खान

शाहरुख, सलमान, आमिर या सैफ नहीं, बल्कि इस अभिनेता को करीना मानती हैं सबसे बड़ा खान

May 11, 2019
05:55 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, शाहरुख, सलमान, आमिर और सैफ अली खान, हर एक के साथ फिल्में कर चुकी हैं। अब वह एक और खान यानी कि इरफान खान के साथ नजर आने वाली हैं। करीना, इरफान के साथ हिंदी मीडियम' के सीक्वल 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखाई देंगी। करीना फिल्म में पुलिसवाली के किरदार में होंगी। हाल ही में करीना ने एक साक्षात्कार में फिल्म के अपने कोस्टार इरफान के बारे में बड़ी बात कही है।

इंटरव्यू

फिल्म को लेकर करीना बहुत ज्यादा उत्साहित

इंटरव्यू के दौरान जब करीना से 'अंग्रेजी मीडियम' की तैयारियों को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा, "मैं इस फिल्म को लिए बहुत ज्यादा उत्साहित है। मैंने सभी खान्स, शाहरुख, सलमान, आमिर और सैफ के साथ काम किया है। लेकिन मेरे लिए इरफान के साथ काम करना सम्मान और सौभाग्य की बात है।" करीना ने आगे कहा, "वह मार्ग दर्शक हैं और सभी खानों में से सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं।"

ख़ुशी

मेरे लिए इरफान सबसे बड़े खान- करीना

करीना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए इरफान सबसे बड़े खान हैं। इसलिए मुझे इरफान के साथ काम करना था। मुझे पता है यह एक छोटा रोल है, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। मुझे पता है मैं बहुत उत्साहित हूं और इसमें काम करमे के लिए तत्पर हूं।" बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और करीना फिल्म की कास्ट को 15 मई से ज्वॉइन करने वाली हैं।

फिल्म

इरफान शुरू कर चुके हैं शूटिंग

बता दें 'अंग्रेजी मीडियम' को होमी अडजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान कर रहे हैं। होमी इससे पहले 'बीइंग सायरस', 'फाइंडिंग फैनी' और 'कॉकटेल' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। फिल्म में बतौर हीरो इरफान खान हैं। इरफान ने शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में करीना-इरफान के अलावा राधिका मदान और पंकज त्रिपाठी भी दिखाई देंगे। मालूम हो इरफान लंबे समय बाद एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवार भारत लौटे हैं।

ट्विटर पोस्ट

'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग शुरू

अभिनेता

दिलजीत के बारे में करीना ने कहा ये

जानकारी दे दें कि करीना ने हाल ही में अपनी फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग पूरी की है। फिल्म में करीना के साथ अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ भी है। हाल ही में करीना और काइली के लिए दिलजीत ने एक गाना डेडिकेट किया था। इसके बारे में प्रतिक्रिया देते हुए करीना ने कहा, "दिलजीत ने गाना लिखा और इससे मैं स्तब्ध हूं। वह एक अच्छे अभिनेता हैं। हमारी पहली फिल्म 'उड़ता पंजाब' थी जो एक गंभीर कहानी थी।"

जानकारी

करीना और काइली के लिए दिलजीत ने डेडिकेट किया था गाना

दिलजीत ने 'Kylie + Kareena' गाना करीना और काइली को डेडिकेट किया था। यह एक पंजाबी गाना है जोकि एक पार्टी सॉन्ग है। दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'नया गाना, 'KYLIE + KAREENA, यह गाना नहीं जज्बात हैं।'

बेटा तैमूर

करीना ने तैमूर को लेकर कहा ये

इंटरव्यू के दौरान करीना ने अपने बेटे तैमूर अली खान के बारे में भी बात की। करीना पहले ही कह चुकी हैं पापराजी द्वारा तैमूर को मिलने वाले अटेंशन से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "एक चीज जिससे उन्हें प्राब्लम है वह ये कि जब लोग तैमूर को स्टार बुलाते हैं। वह स्टार पैरेंट्स का बच्चा है उसे भविष्य में बहुत कुछ करना है, लेकिन अभी के लिए उसे फ्री छोड़ दें।"