'बच्चन पांडे' से लेकर 'माई' तक, इस हफ्ते OTT पर देखिए ये फिल्में और वेब सीरीज
OTT लोगों के लिए मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन बनकर उभरा है। यहां आप क्राइम से लेकर कॉमेडी, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर हर तरह की फिल्में और सीरीज तक देख सकते हैं। अप्रैल का यह हफ्ता भी OTT प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। इस हफ्ते आपको कई बेहतरीन सितारों की सीरीज और फिल्में देखने को मिलेंगी। अगर आप घर बैठे-बैठे मनोरंजन की सोच रहे हैं तो इस वीकेंड आप इन सीरीज और फिल्मों का लुत्फ उठा सकेंगे।
बच्चन पांडे
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई ना की हो, लेकिन फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा है और अगर आप इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए तो अब अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस एक्शन कॉमेडी फिल्म को देख सकते हैं। फिल्म 15 अप्रैल को ही प्राइम वीडियो पर आई है। इसमें कृति सैनन फिल्ममेकर और अक्षय एक खूंखार गैंगस्टर के किरदार में हैं।
डेथ ऑन द नाइल
अगर अंग्रेजी फिल्मों का चस्का है तो 15 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर चर्चित अंग्रजी फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' स्ट्रीम हुई है। इस फिल्म में गैल गैडोट, टॉम बेटमैन, रसेल ब्रांड, डॉन फ्रेंच, रोज लेस्ली, सोफी ओकोनेडो, जेनिफर सॉन्डर्स और लेटिटिया राइट लीड रोल में हैं। फिल्म में अभिनेता अली फजल ने भी एक खास भूमिका निभाई है। यह फिल्म इसी साल 11 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला।
जेम्स
दिवंगत कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की फिल्म 'जेम्स' भी OTT पर आई है। 14 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर यह फिल्म स्ट्रीम हुई है। फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि यह पुनीत की आखिरी फिल्म है। जेम्स कन्नड़ के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में भी स्ट्रीम की जा रही है। इस साल 17 मार्च को पुनीत के जन्मदिन के मौके पर 'जेम्स' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारी-भरकम कमाई की थी।
दहनम
14 अप्रैल को MX प्लेयर पर वेब सीरीज 'दहनम' आ चुकी है। इसका निर्माण राम गोपाल वर्मा ने किया है। मूल रूप से यह तेलुगु भाषा में बनी सीरीज है, जिसे तमिल और हिंदी में भी डब करके रिलीज किया गया है। दहनम एक्शन थ्रिलर सीरीज है। इसमें कुल साल एपिसोड हैं। इसका निर्देशन अगस्त्य मंजू ने किया है, जबकि इसमें ईशा कोप्पिकर, अभिषेक दुहन, नैना गांगुली, अश्वकांत शर्मा, पार्वती अरुण और आशीष चौधरी जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।
माई
अभिनेत्री साक्षी तंवर ने वेब सीरीज 'माई' के साथ OTT पर दस्तक दे दी है। उनकी सीरीज नेटफ्लिक्स पर 15 अप्रैल को स्ट्रीम हुई है। 'माई' एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो एक असहाय मां की कहानी दिखाती है। वह अपनी छोटी बेटी सुप्रिया के हत्यारों को ढूंढने और उन्हें सजा देने में लगी हुई है। इसमें साक्षी के काम की तारीफ हो रही हैं। सीरीज में साक्षी के अलावा राइमा सेन और विवेक मुशरान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
मैं ब्याह नहीं करो ना तेरे नाल
'मैं ब्याह नहीं करो ना तेरे नाल' एक पंजाबी कॉमेडी फिल्म है। इसकी कहानी कनाडा से आए एक यूट्यूबर के इर्द-गिर्द घूमती है। वह पंजाब आकर एक लड़की से प्यार करने लगता है और यहीं से कहानी में दिलचस्प चीजें होने लगती हैं। इस फिल्म में गुरनाम भुल्लर और सोनम बाजवा जैसे पंजाबी सितारे मौजूद हैं। यह फिल्म 15 अप्रैल को ZEE5 पर स्ट्रीम हुई है। रुपिंदर इंद्रजीत ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
एनॉटमी ऑफ ए स्कैंडल
'एनॉटमी ऑफ ए स्कैंडल' एक ब्रिटिश सीरीज है। इसे सारा वॉन के इसी नाम के उपन्यास पर बनाई गई है। 15 अप्रैल से यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस ब्रिटिश ड्रामा सीरीज का निर्माण डेविड ए केली और मेलिसा जेम्स गिब्सन ने किया है। सिएना मिलर, मिशेल डॉकरी, रूपर्ट फ्रेंड और नाओमी स्कॉट जैसे कलाकारों ने इस सीरीज में अहम भूमिका निभाई है। इस वेब सीरीज में कुल छह एपिसोड हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
लॉयंसगेट प्ले पर फिल्म 'ग्रीनलैंड' 15 अप्रैल को रिलीज हो गई है, जिसमें जेरार्ड बटलर और मोरेना बैकरेन मुख्य भूमिकाओं में हैं। रिक रोमन वॉने इसका निर्देशन किया है। फिल्म एक धूमकेतु के धरती से टकराने और उससे बचने की जद्दोजहद पर आधारित है।