Page Loader
रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी को अदालत से झटका, जांच पूरी होने तक नहीं मिलेगा पासपोर्ट 
रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी को सुप्रीम कोर्ट से झटका (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beerbiceps)

रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी को अदालत से झटका, जांच पूरी होने तक नहीं मिलेगा पासपोर्ट 

Apr 01, 2025
04:43 pm

क्या है खबर?

जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन आशीष चंचलानी ने अपने पासपोर्ट को जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। आज यानी 1 अप्रैल को इस मामले पर अदालत ने अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट से रणवीर और आशीष से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, अदालत ने रणवीर-आशीष का पासपोर्ट जारी करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही अर्जी पर विचार होगा।

सुनवाई

21 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर की विदेश जाने के लिए पासपोर्ट जारी की मांग को फिलहाल ठुकरा दिया है। सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि जांच दो हफ्ते मे पूरी हो सकती है। इसलिए जांच पूरी होने के बाद पासपोर्ट रिलीज करने पर विचार किया जाएगा। अदालत में अगली सुनवाई 21 अप्रैल, 2025 को होगी। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अगली सुनवाई तक आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहेगी।

मामला

क्या है पूरा मामला?

पिछले कुछ समय से रणवीर कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपनी अश्लील टिप्पणी के चलते विवादों में हैं। समय रैना के इस शो में रणवीर ने एक प्रतियोगी से पूछा था, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर हर दिन संबंध बनाते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?'' रणवीर का ये विवादित वीडियो सामने आने के बाद खूब बवाल हुआ था। उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई थीं।