
समय रैना की फिर बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने पेश होने को कहा
क्या है खबर?
कॉमेडियन समय रैना पिछले कुछ समय से अपने कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में आपत्तिजनक टिप्पणी और अश्लील कंटेंट को लेकर विवादों में हैं।
इस मामले में वह कई बार महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हो चुके हैं। हालांकि, उनकी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं।
अब समय की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने समय सहित 5 अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स की उपस्थिति की मांग की है।
नोटिस
विकलांग व्यक्तियों का उड़ाया था मजाक
सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी 5 मई को समय, विपुल गोयल और तीन अन्य को एक याचिका के जवाब में नोटिस जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने विकलांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाते हुए असंवेदनशील टिप्पणियां की हैं।
जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने मुंबई पुलिस आयुक्त से कहा कि वह इन इन्फ्लूएंसर्स को नोटिस दें ताकि वह अदालतों में उपस्थित हो सके, अन्यथा इनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मामला
एक NGO ने लगाया ये आरोप
सुप्रमी कोर्ट ने विकलांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाने वाले इन्फ्लुएंसर्स को हानिकारक और मनोबल को नुकसान पहुंचाने वाला करार दिया है।
बता दें, अदालत ने समय के चुटकुलों पर गहरी नाराजगी जताई है। दरअसल, एक NGO 'क्योर एसएमए फाउंडेशन ऑफ इंडिया' ने समय पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने शो में 'स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी' (SMA) नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे का मजाक उड़ाया है।
अब इस मामले में समय को सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी सफाई देनी होगी।