
IMDb की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में 'फाइटर' ने मारी बाजी, 'पुष्पा: द रूल' भी छूटी पीछे
क्या है खबर?
इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) ने इस साल यानी 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में शीर्ष 20 फिल्मों को शामिल किया गया है, लेकिन ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' ने सबको पछाड़ दिया है।
यहां तक कि साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' का दूसरा भाग 'पुष्पा: द रूल' भी पीछे छूट गया है।
आइए जानते हैं इस प्रतिष्ठित सूची में किसका बोलबाला है और किसे कौन-सा स्थान मिला है।
#1
'फाइटर'
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है और IMDb की इस सूची से भी यह साफ हो गया है कि फिल्म की राह दर्शक कितनी बेसब्री से देख रहे हैं।
सूची में यह पहले पायदान पर विराजमान है। इसके जरिए पहली बार दीपिका और ऋतिक की जोड़ी दर्शकों के बीच आ रही है। फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं।
यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी।
#2
'पुष्पा 2'
सूची में दूसरा स्थान मिला है 'पुष्पा 2' को, जिसके जरिए एक बार फिर साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं।
जहां एक तरफ दर्शक रश्मिका मंदाना उर्फ श्रीवल्ली के साथ उनकी जोड़ी दोबारा पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं 'पुष्पा' का स्वैग और स्टाइल देखने के लिए भी उनके प्रशंसक उतावले हो रहे हैं।
यह फिल्म इस साल 15 अगस्त को दर्शकों के बीच आएगी।
#3 और #4
'वेलकम टू द जंगल' और 'सिंघम अगेन'
अक्षय कुमार यूं तो आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में नजर आएंगे, लेकिन उनकी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह नजर आ रहा है।
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची में इसे IMDb पर तीसरा स्थान मिला है।
उधर चौथे स्थान पर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' है, जिसमें अजय देवगन से लेकर करीना कपूर तक अपने अभिनय का दमखम दिखाने वाले हैं।
अन्य फिल्में
टॉप 20 फिल्मों में और कौन शामिल?
IMDb की इस सूची में 5वें स्थान पर प्रभास की पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 AD', 6वें स्थान पर 'बघीरा' तो 7वें पर 'हनु मान' है।
8वें स्थान पर बॉलीवुड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां', 9वां स्थान 'कंगुवा' और 10वां स्थान 'देवरा' को मिला है।
इसके बाद सूची में क्रमश: 'छावा', 'गुंतुर कारम', 'मलाइकोट्टई वालिबन', कैटरीना कैफ की 'मैरी क्रिसमस', 'कैप्टन मिलर', 'थंगालान', 'इंडियन 2', 'योद्धा', 'मैं अटल हूं' और आखिरी में आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' शामिल है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
IMDb हर साल दुनियाभर के दर्शकों के बीच फिल्म की लोकप्रियता और पेज व्यूज के आधार पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्माें की सूची जारी करता है। IMDb पर देश और दुनियाभर की हर तरह की फिल्मों, टीवी शोज और वेब सीरीज का पूरा-लेखा जोखा होता है।