LOADING...
नेहा कक्कड़ के अश्लील डांस पर भाई का जवाब- कहा- कमाई हो रही, देते रहो गालियां
नेहा कक्कड़ के अश्लील डांस पर आया भाई का जवाब (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@nehakakkar)

नेहा कक्कड़ के अश्लील डांस पर भाई का जवाब- कहा- कमाई हो रही, देते रहो गालियां

Dec 18, 2025
06:10 pm

क्या है खबर?

गायिका नेहा कक्कड़ एक बार फिर विवादों में हैं। 'लॉलीपॉप' गाने पर उनके डांस मूव्स को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस आलोचना के बीच अब नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने ट्रोल्स को ऐसा जवाब दिया है, जिससे कुछ लोग और भड़क गए हैं। कुछ का कहना है कि ये व्यूज और पैसे कमाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। क्या बोले टोनी कक्कड़, आइए जानते हैं।

ट्रोलिंग

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुईं नेहा

'कैंडी शॉप आई वॉन्ट वन लॉलीपाॅप' के कुछ क्लिप जैसे ही वायरल हो गए, बवाल मच गया। ज्यादातर लोगों ने डांस को बेहद अश्लील बताया, जबकि कुछ ने गाने के बोल को भी खराब बताया। कुछ ने ये आरोप लगाया कि दोनों भाई-बहन K-pop स्टाइल को फॉलो करने के चक्कर में अश्लीलता फैला रहे हैं। एक ने लिखा, ये दिन-ब-दिन गिरते जा रहे। कई लोगों ने इसे शर्मनाक बताया और कुछ ने तो FIR तक की मांग कर दी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

Advertisement

प्रतिक्रिया

गालियां दो और बस व्यूज देते रहो- टोनी कक्कड़

टोनी बोले, "मुझे कमेंट पढ़कर मजा आ रहा है। हमारे दर्शक बहुत बड़े हैं और इस बिजनेस को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। 'कोई अपना होगा' और 'जिंदगी बता दे' जैसे गंभीर और भावनात्मक गाने बनाना महंगा पड़ता है। इन गानों पर जो खर्च आता है, वो पैसा पॉप और कमर्शियल गानों (जैसे 'लॉलीपॉप कैंडी शॉप') से होने वाली कमाई से निकलता है। गाना वायरल हो चुका है। इसे खूब फैलाओ। गालियां दो या प्यार दो। बस व्यूज देते रहो।"

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

नेहा कक्कड़ के अश्लील डांस पर बवाल

लताड़

इस गायिका ने नेहा की अश्लील हरकताें पर 'इंडियन आइडल को भी घेरा

जानी-मानी लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने गाना देखकर 'इंडियन आइडल' के निर्माताओं से भी तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'सोनी टीवी को जवाब देना चाहिए कि वो किस आधार पर इतने साले से नेहा कक्कड़ को बतौर जज के रूप में ले रहे हैं? शो में मासूम बच्चे टैलेंट दिखाने आते हैं। आप लोग नेहा जैसों को जज के तौर पर रखते हैं। इन बच्चों के सामने ऐसे जज होने चाहिए, जो समाज के रोल मॉडल हों।'

पहचान

पॉप और डांस गानों के लिए मशहूर हैं टोनी कक्कड़

टोनी कक्कड़ एक गायक, म्यूजिक कंपोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। वो नेहा के छोटे भाई हैं। उनकी पहचान खासतौर पर पॉप, पार्टी और डांस गानों के लिए है। टोनी ने कई हिट गाने दिए हैं, जैसे 'बेवफा सनम' और 'कोई अपना होगा' आदि। टोनी सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं और अपनी बहन नेहा के साथ कई लाइव परफॉर्मेंस और प्रोजेक्ट्स में नजर आते हैं। टोनी और नेहा की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ भी गाना गाने में माहिर हैं।

Advertisement