Page Loader
नेहा कक्कड़ की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने तोड़ा उनसे रिश्ता-नाता, लिखा- आज बहुत दुखी हूं
भाई-बहन से अलग हुईं सोनू कक्कड़ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sonukakkarofficial)

नेहा कक्कड़ की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने तोड़ा उनसे रिश्ता-नाता, लिखा- आज बहुत दुखी हूं

Apr 12, 2025
05:31 pm

क्या है खबर?

नेहा कक्कड़ किसी पहचान की मोहजात नहीं हैं। वह न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी मशहूर हैं और दुनियाभर में लाइव शो करती हैं। उधर उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ और टाेनी कक्कड़ भी संगीत की दुनिया में सक्रिय हैं। हालांकि, वो नेहा जितने लोकप्रिय नहीं। बहरहाल, अब ऐसी खबर आ रही है, जिससे कक्कड़ भाई-बहनों की इस तिकड़ी के प्रशंसकों का दिल जरूर टूट जाएगा। दरअसल, सोनू ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला पोस्ट साझा किया है।

पोस्ट

भाई-बहन से बिगड़ा सोनू का रिश्ता

सोनू ने आज यानी 12 अप्रैल को एक्स पर किए अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब 2 प्रतिभाशाली बड़े सितारे टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रही। मेरा यह फैसला एक बेहद भावनात्मक पीड़ा का नतीजा है और मैं आज बहुत निराश हूं।' सोनू का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और प्रशंसक उनका रिश्ता बिगड़ने की वजह पूछ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

हैरानी

हैरान-परेशान प्रशंसक

सोनू के इस पोस्ट पर उनके प्रशंसक हैरानी जता रहे हैं, क्योंकि अक्सर वह अपने भाई-बहन पर प्यार लुटाती दिखती थीं। प्रशंसक हैरान-परेशान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो उनके बीच दूरियां आ गईं। एक फैन ने लिखा, 'ऊपरवाला सब ठीक करेगा, पर हुआ क्या? एक कमेंट है, 'अरे! ये कब हुआ?' सोनू 'इंडियन आइडल 12' और 'सारेगामापा पंजाबी' की जज रह चुकी हैं। उन्होंने 'अंखियां नू रहने दे' और 'अर्बन मुंडा' जैसे कई लोकप्रिय गाने गाए हैं।

आखिरी पोस्ट

नेहा के साथ सोनू की आखिरी तस्वीर और वीडियो

नेहा संग अपनी आखिरी तस्वीर सोनू ने पिछले साल 6 जून को इंस्टाग्राम पर साझा की थी। उन्होंने लिखा था, 'तुमको हमारी उम्र लग जाए। मेरी प्यारी गुड़िया नेहा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जो दुनिया की सबसे अच्छी बहन है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम मुझे मिलीं...भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें मेरी बाबू।' उधर नेहा के साथ सोनू ने अपना आखिरी वीडियो 19 जून को पोस्ट किया था, जिसमें दोनों शो के सेट पर साथ नजर आ रही थीं।

शुरुआत

बचपन में जागरण में गाना गाया गाती थी भाई-बहन की ये तिकड़ी

बता दें कि नेहा ही नहीं, बल्कि उनकी बहन सोनू और टोनी भी गाना गाने में माहिर हैं। इनके संगीत का सफर बचपन में ही शुरू हो गया था। तीनों भाई-बहनों का एक पुराना वीडियो भी कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वो कांगड़ा वाली देवी की अरदास करते हुए जागरण में भजन गाते नजर आ रहे थे। नेहा पहले अपनी बड़ी बहन के साथ देवी जागरण, माता की चौकी में भजन गाया करती थीं।