'बिग बॉस 15' में दिख सकते हैं टीना दत्ता और मानव गोहिल
टीवी का चर्चित शो बिग बॉस अपने विवादित किस्सों के लिए जाना जाता है। इस बार 'बिग बॉस 15' का डिजिटल संस्करण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है। OTT पर शो को फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। OTT पर प्रसारित होने के बाद शो को टीवी पर सलमान खान होस्ट करेंगे। अब खबर सामने आ रही है कि 'बिग बॉस 15' का शो अभिनेत्री टीना दत्ता और अभिनेता मानव गोहिल को ऑफर हुआ है।
'बिग बॉस 14' में टीना के शामिल होने की उड़ी थी अफवाह
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टीना और मानव को सलमान के शो 'बिग बॉस 15' के लिए अप्रोच किया गया है। टीना को आखिरी बार सुपरनैचुरल शो 'डायन' में देखा गया था। कई सालों से शो में शामिल होने को लेकर टीना का नाम चर्चा में है। 'बिग बॉस 14' में भी खबरें आई थीं कि वह शो का हिस्सा बनेंगी। इसके बाद टीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन खबरों को खारिज कर दिया था।
आधिकारिक पुष्टि होना है बाकी
टीना ने अभी तक इस शो को साइन नहीं किया है। मानव को आखिरी बार स्टार प्लस के शो 'शादी मुबारक' में देखा गया था। उन्हें भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। खबरों की मानें तो सलमान का यह शो टीवी पर अगले महीने से प्रसारित हो सकता है। हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया गया था, जिसमें होस्ट सलमान जंगल में नजर आए थे।
इन प्रोजेक्ट्स में नजर आए टीना और मानव
टीना को सीरियल 'उतरन' से पहचान मिली थी। उन्हें 'कर्मफल दाता शनि' (2016) में देखा गया था। वह फिल्म 'परिणीता' में दिखी थीं। मानव को टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' में देखा गया है। वह ऋतिक रोशन अभिनीत 'सुपर 30' में भी दिखे हैं।
शो के प्रोमो में सलमान ने दिया था ये हिंट
सलमान ने प्रोमो में हिंट दिया है कि 'बिग बॉस 15' की शुरुआत जंगल से हो सकती है। ऐसी चर्चा है कि शो में प्रतिभागियों को कम-से-कम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। 'बिग बॉस 15 OTT' का प्रसारण 8 अगस्त से वूट पर शुरू हो चुका है। शो को पहले वूट पर 6 हफ्ते के लिए प्रसारित किया जाएगा। इसके बाद इसे कलर्स टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। सलमान शो को होस्ट तब करेंगे, जब इसका प्रसारण टीवी पर शुरू होगा।
2006 में आया था 'बिग बॉस' का पहला सीजन
बिग बॉस का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के प्रारूप का अनुसरण करता है। घर के मालिक को 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है, जिनकी घर में उपस्थिति उनकी आवाज से है। 'बिग बॉस' की सफलता अब 15वें सीजन में कदम रख चुकी है। बता दें कि रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।