
'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' में दिखाई जाएगी 'सितारे जमीन पर', आमिर खान होंगे मुख्य अतिथि
क्या है खबर?
अभिनेता आमिर खान इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। उनकी यह फिल्म 20 जून को दर्शकों के बीच आई थी और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है, वहीं इसकी कहानी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब खबर है कि 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' में इस फिल्म का प्रीमियर होगा।
बयान
आमिर खान ने यूं जताई खुशी
आमिर जल्द 16वें द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं। इस फेस्टिवल में फिल्म 'सितारे जमीन पर' की खास स्क्रीनिंग होगी। आमिर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह महोत्सव भारतीय सिनेमा की विविधता और समृद्ध विरासत का उत्सव है। मैं दर्शकों के साथ जुड़ने और अपनी पसंदीदा फिल्म को साझा करने के लिए उत्सुक हूं।"
ट्विटर पोस्ट
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल ने की घोषणा
Melbourne, please welcome AAMIR KHAN for the 16th edition of IFFM.
— Indian Film Festival of Melbourne (@IFFMelb) July 3, 2025
From redefining storytelling in Indian cinema to breaking box office records and pushing creative boundaries with every film - Aamir Khan stands tall as a legend who has shaped generations of cinegoers. pic.twitter.com/pTXSxsZpRe
जानकारी
कब होगा इस महोत्सव का आयोजन?
मेलबर्न में होने वाले 16वें भारतीय फिल्म महोत्सव में आमिर को खास सम्मान दिया जाएगा। उनके योगदान को समर्पित एक विशेष सेक्शन में चुनिंदा फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। यह फेस्टिवल 14 से 24 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा।