'टीकू वेड्स शेरू' से '1920...' तक, इस हफ्ते लें कॉमेडी से लेकर हॉरर तक का मजा
क्या है खबर?
हर हफ्ते दर्शक सिनेमाघरों और OTT पर आने वाली वेब सीरीज और फिल्मों का इंतजार करते हैं। हर हफ्ते उनके लिए कुछ न कुछ बेहतर परोसा जाता है।
जून के इस हफ्ते भी मनोरंजन का धमाका होने वाला है क्योंकि सिनेप्रेमियों के लिए कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
कॉमेडी से लेकर रोमांस और हॉरर तक का तड़का लगने वाला है। 'टीकू वेड्स शेरू' से लेकर विक्रम भट्ट की '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' तक लाइन में हैं।
#1
'टीकू वेड्स शेरू'
सबसे पहले बात करते हैं 'टीकू वेड्स शेरू' की, जो कंगना रनौत के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म है।
इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की अनोखी जोड़ी देखने को मिलेगी। अवनीत इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
अनोखे और अटपटे प्यार की इस कहानी का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया था और अब 23 जून को यह अमेजन प्राइम वीडियाे पर दस्तक देने वाली है।
कंगना को अपनी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं।
#2
'किसी का भाई किसी की जान'
सलमान खान की फिल्मों की दीवानगी उनके प्रशंसकों के बीच जबरदस्त है। अब भले ही उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की, लेकिन सल्लू मियां के प्रशंसक इसकी डिजिटल रिलीज की राह बेसब्री से देख रहे हैं।
खासकर वो प्रशंसक, जो यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने से चूक गए।
इस फिल्म में सलमान की जोड़ी अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ बनी है।
यह ZEE5 पर 23 जून को रिलीज होने वाली है।
#3
'1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट'
अदा शर्मा अभिनीत विक्रम भट्ट की फिल्म '1920' के डरावने दृश्यों ने रोंगटे खड़े कर दिए थे। इसका दूसरा भाग '1920 एविल रिटर्न्स' भी हिट हुआ था। हालांकि, तीसरे और चौथे भाग को उतनी सफलता नहीं मिली।
अब इस फ्रैंचाइजी का पांचवां भाग आ रहा है '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट'।
इससे 'बालिका वधू' की आनंदी उर्फ अविका गौर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। वह इसमें भूतनी बनी हैं।
यह फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में आ रही है।
#4
'एजेंट'
अगर आप साउथ के स्टार अखिल अक्किनेनी के प्रशंसकों में शुमार हैं तो अब आपके लिए उनकी फिल्म 'एजेंट' OTT पर रिलीज हो रही है। हालांकि, उनकी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ था, वहीं समीक्षकों ने भी फिल्म को नकार दिया था।
अखिल की भले ही तारीफ हुई, लेकिन कहानी की खूब आलोचना हुई थी। इस फिल्म की हीरोइन साक्षी वैद्य हैं।
23 जून से सोनी लिव पर यह फिल्म उपलब्ध होगी।
जानकारी
'जॉन विक चैप्टर 4'
इस साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म 'जॉन विक चैप्टर 4' 24 मार्च को रिलीज हुई थी। 'जॉन विक' फ्रेंचाइजी की पिछली तीन फिल्में OTT प्लेटफॉर्म लायंसगेट पर उपलब्ध हैं। अब इसका चौथा भाग 23 जून को इसी OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रहा है।