अविका गौर बोलीं- नेपोटिज्म से भरा पड़ा है साउथ, लोग बॉलीवुड को बदनाम कर रहे
क्या है खबर?
अभिनेत्री अविका गौर अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए जानी जाती है। वह टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। टीवी शो 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाकर वह घर-घर में मशहूर हो गई थीं। अब अविका एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं।
दरअसल, उन्होंने नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे साउथ के कलाकार और प्रशंसक नाराज हो सकते हैं।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं अविका।
बयान
"दर्शकों को बस नेपोटिज्म बॉलीवुड में दिख रहा है"
RJ सिद्धार्थ कानन के साथ हालिया इंटरव्यू में अविका ने कहा, "लोगों को सिर्फ बॉलीवुड में नेपोटिज्म दिखता है। हम सब यह शब्द सुन-सुनकर थक गए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा तो यह साउथ में है। साउथ में तो नपोटिज्म भरा पड़ा है। वहां ये ही है बस।"
उन्होंने कहा, "चीज बिल्कुल वही है। बात बस इतनी है कि दर्शक जिस तरह से इसे बॉलीवुड में देख रहे हैं, वैसा उन्हें साउथ में नहीं दिख रहा है।"
पक्षपात
बॉलीवुड के प्रति पक्षपाती रवैया बन चुका है- अविका
अविका ने आगे कहा, "दरअसल, लोगों ने हिंदी फिल्मों के लिए पहले से एक धारणा बना ली है। बॉलीवुड के प्रति पक्षपात वाला रवैया बन चुका है। बॉलीवुड में जो कुछ भी बनाया जाएगा, लोग पहले ही उसे लेकर अपनी राय बना देंगे।"
उन्होंने कहा, "काफी समय वो दौर चला, जब बॉलीवुड में साउथ के रीमेक बने तो लोग कहने लगे कि हम बस कॉपी करते हैं। बॉलीवुड में जो भी बनेगा, वो लोगों के निशाने पर रहेगा।"
दो टूक
अविका ने तेलुगु फिल्म इंस्स्ट्री की खोली पोल
अविका बोलीं, "नेपाेटिज्म की बात करूं तो तेलुगु इंडस्ट्री में तो यह सबके सामने है। मैं हैरान हूं कि वहां क्यों इसे नजरअंदाज किया जा रहा है?"
'बालिका वधू' में आनंदी बनकर लोकप्रिय हुईं अविका अब फिल्मों में दिखने लगी हैं। उन्होंने 'ससुराल सिमर का' करने के बाद से साउथ का रुख कर लिया था।
अब वह बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं। उनकी फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
सफर
बॉलीवुड में बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं अविका
भले ही अविका बॉलीवुड में बतौर लीड हीरोइन अब एंट्री कर रही हों, लेकिन हिंदी सिनेमा में उन्होंने काफी पहले आगाज कर लिया था। उनकी पहली हिंदी फिल्म थी 'मॉर्निंग वॉक'। यह 2009 में रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने गार्गी नाम की एक बच्ची का किरदार निभाया था।
फिर 2010 में आई शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'पाठशाला' में उन्हें देखा गया।
2013 में बतौर लीड अभिनेत्री फिल्म 'उय्याला जम्पाला' के जरिए अविका ने तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी।