Page Loader
लोकप्रिय अभिनेता टीकू तलसानिया की हालत गंभीर, ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती
टीकू तलसानिया की तबीयत बिगड़ी (तस्वीर: एक्स/@NehaSinghz)

लोकप्रिय अभिनेता टीकू तलसानिया की हालत गंभीर, ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती

Jan 11, 2025
12:40 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड और टीवी अभिनेता टीकू तलसानिया से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है, जिससे उनके प्रशंसक चिंतित हो उठेंगे। दरअसल, टीकू की अचानक तबीयत खराब हो गई है। टीकू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस खबर के बाद प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। अब इस पर उनकी पत्नी का बयान सामने आया है।

फिक्र

प्रशंसकों को सताने लगी टीकू की चिंता

टीकूह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भती हैं। खबर आ रही थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। हालांकि, NDTV को उनकी पत्नी दीप्ति ने बताया, "उन्हें दिल का दौरा नहीं, बल्कि ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। वह एक फिल्म स्क्रीनिंग देखने गए थे और रात 8 बजे के आसपास उनकी तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।" सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।

पिछली फिल्म

पिछली बार इस फिल्म में दिखे थे टीकू 

टीकू को पिछले साल फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म में टीकू ने बाबा बबला की भूमिका निभाई थी और हमेशा की तरह एक बार फिर अपने अभिनय और अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की थी।

लोकप्रियता

कई मशहूर टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे टीकू

टीकू की उम्र 70 साल है। उन्होंने सल 1984 में टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। 2 साल बाद 1986 में उन्होंने फिल्में कीं, जिसमें 'प्यार के दो पल', 'ड्यूटी' और 'असली नकली' शामिल हैं। अभिनेता ने सहायक भूमिकाएं से लोगों को खूब हंसाया। टीकू ने 'बोल राधा बोल', 'कुली नंबर 1', 'राजा हिन्दुस्तानी', 'हीरो नंबर 1', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'विरासत' और 'हंगामा 2' जैसी र्क हिट फिल्मों में काम किया है।

निजी जिंदगी

टीकू की निजी जिंदगी पर एक नजर

हास्य भूमिकाओं को पर्दे पर उतारने की बहुमुखी प्रतिभा ने टीकू को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया है। उन्होंने अपनी यादगार भूमिकाओं से टीवी के साथ-साथ सिनेमा में भी अपना योगदान दिया है। टीकू की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी दीप्ति से हुई है, जिनसे उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा, संगीतकार रोहन तलसानिया और एक बेटी शिखा तलसानिया, जिन्होंने 'वीरे दी वेडिंग', 'कुली नंबर 1' और 'आई हेट लव स्टोरीज' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।