Page Loader
टाइगर के साथ जमेगी जाह्नवी की जोड़ी, 'रैम्बो' में लगेगा एक्शन का जोरदार तड़का
टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर पहली बार पर्दे पर आएंगे साथ

टाइगर के साथ जमेगी जाह्नवी की जोड़ी, 'रैम्बो' में लगेगा एक्शन का जोरदार तड़का

Sep 13, 2023
02:57 pm

क्या है खबर?

टाइगर श्रॉफ लंबे समय से हॉलीवुड फिल्म 'रैम्बो' के हिंदी रीमेक को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म काफी समय से अटकी हुई थी। अब आखिरकार यह फिर पटरी पर आ गई है और फिल्म में टाइगर की हीरोइन का नाम भी तय हो गया है। खबर है कि इस फिल्म में अभिनेता जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे। दोनों पहली बार साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।

किरदार

फिल्म की लीड हीरोइन होंगी जाह्नवी

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रैम्बो' के रीमेक में जाह्नवी की एंटी पक्की हो गई है। वह इस फिल्म की लीड हीरोइन होंगी। राेहित धवन इस एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। पिछले काफी समय से टाइगर और जाह्नवी के साथ आने की खबरें चर्चा में थीं। बताया जा रहा है कि जाह्नवी का किरदार फिल्म की कहानी में एक नया मोड़ लेकर आएगा। वह इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली हैं।

उत्साह

साथ काम करने को उतावले हो रहे जाह्नवी-टाइगर

सूत्र ने एंटरटेनमेंट पाेर्टल को बताया कि जाह्नवी और टाइगर लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। अब साथ काम करने के लिए वे बेहद उत्साहित हैं और शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका नाम पहले निर्देशक जगन शक्ति की अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म से भी जुड़ा था। इसके अलावा टागइर अभिनीत फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए भी जाह्नवी से संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं बन पाई।

शूटिंग

अगले साल शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी। इसे यूरोप में बड़े पैमाने पर फिल्माए जाने की तैयारी है। फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ आनंद है, जो 'पठान' और 'वॉर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वह टाइगर के जरिए एक ऐसा कैरेक्टर पेश करना चाहते हैं, जो एक्शन हीरो हाेने के अलावा असल रैम्बो के साथ न्याय कर सके। इसके लिए टाइगर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेंगे।

आगाज

2025 में दर्शकों के बीच आएगी फिल्म

निर्माता-निर्देशक की टीम इस फिल्म पर पूरी लगन से काम कर रही है। भारतीय दर्शकों के हिसाब से 'रैम्बो' का शानदार हिंदी रुपांतरण तैयार किया गया है। निर्माता यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि देसी रैम्बो अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्शन और अवतार से हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन को टक्कर दें। उन्हें उम्मीद है कि टाइगर दर्शकों की कसौटी पर 100 फीसदी खरे उतरेंगे। 2025 में इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'रैम्बो' के निर्देशक और हीरो सिल्वेस्टर स्टेलोन ही थे। 2008 में आई इस फिल्म में उनके अभिनय, निर्देशन और एक्शन की खूब तारीफ हुई थी। टाइगर अब पहली बार अपनी किसी फिल्म के लिए हॉलीवुड स्टार के नक्शे-कदम पर चलने वाले हैं।

आगामी फिल्में

टाइगर और जाह्नवी की आने वाली दूसरी फिल्में

टाइगर 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी नजर आएंगे। इसमें उन्हें अक्षय कुमार और पृथ्वीराज सुकुमारन का साथ मिला है, वहीं फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं। दूसरी तरफ 'गणपत' में उन्हें कृति सैनन के साथ देखा जाएगा। 'बागी 4' भी उनके खाते से जुड़ी है। 'सिंघम अगेन' भी उनके पास है। दूसरी तरफ जाह्नवी जल्द ही अभिनेता राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दिखेंगी। उनकी 'उलझ' और 'देवरा' जैसी फिल्में भी कतार में हैं।

पोल

आपको टाइगर की किस फिल्म का इंतजार है?