
टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, 5 भाषाओं में होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेता टाइगर श्रॉफ पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'गणपत' को लेकर सुर्खियों में हैं।
जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, यह फिल्म टाइगर के प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
अब बुधवार को निर्माताओं की ओर से ऐलान किया गया कि फिल्म 'गणपत' का पहला पार्ट 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।
गौरतलब है कि फिल्म में टाइगर के अलावा कृति सैनन और अमिताभ बच्चन भी हैं।
टाइगर
'गणपत' में दिखेगी 2090 की दुनिया
'गणपथ' को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म का निर्माण दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और वाशु भगनानी मिलकर कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर अभिनीत फिल्म 'गणपत' दर्शकों को 2090 की दुनिया में ले जाएगी। फिल्म के निर्देशक विकास बहल ऐसा करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं, ताकि दर्शक निराश ना हों।
फिल्म का नाम 'गणपत' इसलिए रखा गया है, क्योंकि टाइगर फिल्म में गणपति के भक्त बताए गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
AMITABH BACHCHAN - TIGER SHROFF - KRITI SANON: ‘GANAPATH’ NEW RELEASE DATE... WILL RELEASE IN 5 LANGUAGES… #Ganapath Part 1 - starring #AmitabhBachchan, #TigerShroff and #KritiSanon - finalises new release date: 20 Oct 2023 #Dussehra2023. pic.twitter.com/kYX4QBBkX6
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2023