
नेटफ्लिक्स के सुपरहिट शो 'ब्रिजर्टन 2' में फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का गाना शामिल
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को रिलीज हुए यूं तो सालों बीत चुके हैं, लेकिन किसी ना किसी वजह से उनकी यह फिल्म सुर्खियों में आ ही जाती है।
कभी अपनी कहानी को लेकर कभी अपने किरदारों के चलते। अब फिल्म अपने एक गाने को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है। दरअसल, जल्द ही इस फिल्म का गाना नेटफ्लिक्स के सुपर-डुपरहिट शो 'ब्रिजर्टन' में सुनाई देगा।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
खुलासा
'ब्रिजर्टन' के दूसरे सीजन के लिए रिक्रिएट किया जा रहा गाना
'कभी खुशी कभी गम' के टाइटल ट्रैक को शो 'ब्रिजर्टन 2' में रीक्रिएट किया जा रहा है। ब्रिजर्टन का पहला सीजन और गाने दर्शकों को बेहद पसंद आए थे।
अब इसके दूसरे सीजन को और खास बनाने के लिए निर्माताओं ने इसमें 'कभी खुशी कभी गम' का टाइटल ट्रैक 'मेरी सांसों में तू है समाया...' शामिल कर दिया है।
इसे वे अपने ही अंदाज में पेश करने वाले हैं। गाने को जाने-माने अमेरिकी कंपोजर क्रिस बोवर्स ने कंपोज किया है।
खुशी
दूसरे सीजन के गानों को लेकर बेहद उत्साहित हैं शो के निर्माता
'ब्रिजर्टन' के निर्माता क्रिस वैन डूसन ने कहा, "इस गाने के ऑर्केस्ट्रा कवर को आप हमारे इस शो के चौथे एपिसोड में सुन सकेंगे। मैं एक सीन के लिए कई गानों को ट्राई करता हूं और फिर उनमें से बेहतरीन गाने को चुनता हूं। इस सीजन के गानों को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।"
म्यूजिक सुपरवाइजर जस्टिन ने कहा, "भले ही इस सुपरहिट गाने को सब सुन चुके हैं, लेकिन इसका इंस्ट्रूमेंटल वर्जन गाने में एक नई जान भर देगा।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के टाइटल सॉन्ग में शाहरुख के साथ काजोल, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और करीना कपूर नजर आई थीं। गाने को जतिन ललित ने कंपोज किया था और दिवंगत गायिका लता मंगेशकर ने इसे अपनी आवाज दी थी।
आगाज
25 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा शो
'ब्रिजर्टन 2' के छठे और सातवें एपिसोड में रिहाना का 'डायमंड्स', लोकप्रिय बैंड पिंक का 'व्हाट अबाउट अस', कैल्विन हैरिस का'हाउ डीप इज योर लव' जैसे गाने भी होंगे।
शो के दूसरे सीजन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। यह लेखिका जूलिया क्वीन की लोकप्रिय किताब 'द विस्काउंट हू लव्ड मी' पर आधारित है।
इसमें ब्रिटिश इंडियन अभिनेत्री सिमोन एशले और अभिनेता जोना जोनाथन बेली की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। शो नेटफ्लिक्स पर 25 मार्च को स्ट्रीम होगा।
शुरुआत
2020 में आया था शो का पहला सीजन
'ब्रिजर्टन' के पहले सीजन को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला था। क्रिसमस, 2020 पर रिलीज हुआ यह शो नेटफ्लिक्स का सबसे लोकप्रिय शो बन गया था।
इसकी कहानी, बोल्ड सीन और कलाकारों के साथ-साथ इसके संगीत के भी खूब चर्चे हुए थे।
'ब्रिजर्टन' भाई-बहनों के बीच संबंधों पर आधारित है, जो प्यार की तलाश में लंदन घूमते हैं। दूसरे सीजन के बाद इसका तीसरा और चौथा सीजन भी आएगा, जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है।