कुणाल खेमू-सोहा अली के साथ एक शख्स ने की गाली-गलौज, जानिए मामला
क्या है खबर?
कुणाल खेमू और सोहा अली खान बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी है। इन दोनों पति-पत्नी को कई मौकों पर साथ समय बिताते हुए देखा जाता है। सोशल मीडिया पर ये दोनों अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
आज सुबह कुणाल, सोहा, उनकी बेटी इनाया, पड़ोसी और उनके बच्चे ब्रेकफास्ट के लिए बाहर गए थे, तभी एक कार ड्राइवर ने उनके साथ गाली-गलौज की।
कुणाल ने इस घटना का जिक्र अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया है।
इंस्टाग्राम स्टोरी
कुणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की जानकारी
कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि एक कार चालक ने उनके साथ गाली-गलौज और बदतमीजी की है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि एक लापरवाह ड्राइवर ने उनकी कार में सवार सभी लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया था। गनीमत यह रही कि इस घटना में सभी सुरक्षित हैं।
उन्होंने उस कार की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसके चालक ने उनके साथ बदतमीजी की है।
अनुरोध
कुणाल ने पुलिस को टैग करते हुए एक्शन लेने का किया अनुरोध
कुणाल ने जिस कार की फोटो शेयर की है, वह सफेद रंग की लैम्बोर्गिनी कार है। इसका नंबर प्लेट भी दिख रहा है। कुणाल ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए एक्शन लेने की अपील की है।
अपने पोस्ट में कुणाल ने लिखा, 'जुहू के रास्ते में PY पंजीकृत कार ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए ना केवल हॉर्न बजा रहा था, बल्कि ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और अचानक मेरी कार के सामने आकर ब्रेक लगा दिया।'
बयान
टक्कर से बचने के लिए मुझे अचानक ब्रेक लगाना पड़ा- कुणाल
कुणाल ने पोस्ट में आगे लिखा, 'उसने ना केवल अपनी सुरक्षा खतरें में डाली, बल्कि मेरी कार में बैठे सभी की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया, क्योंकि टक्कर से बचने के लिए मुझे अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। यह भयानक था खासकर कार में बैठे बच्चों के लिए। फिर वह कई बार अपनी उंगली दिखाया और कार में महिलाओं और बच्चों को देखने के बावजूद गाली-गलौज करता रहा।'
इस पोस्ट को सोहा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।
जानकारी
"रिकॉर्डिंग के लिए फोन निकाला, तब तक शख्स चला गया"
कुणाल ने बताया कि जैसे ही उन्होंने उस शख्स की बदतमीजी की रिकॉर्डिंग के लिए फोन निकाला, तब तक वह अपनी कार में सवार होकर चला गया। इस संबंध में जानकारी सामने नहीं आई है कि कुणाल-सोहा ने FIR दर्ज करवाई है या नहीं।
शादी
कुणाल और सोहा ने 2015 में की थी शादी
सोहा, सैफ अली खान की बहन और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी हैं। सोहा और कुणाल ने पिछले महीने ही अपनी शादी के सात साल पूरे किए हैं।
ये दोनों हंसी-खुशी अपना वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने जुलाई, 2014 में पेरिस में सगाई की थी और 25 जनवरी, 2015 को मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए।
इस कपल के घर 29 सितंबर, 2017 को उनकी बेटी इनाया खेमू का जन्म हुआ।